8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किताबों में मिला स्कूल से भागने का प्लान, दादी के घर को याद कर रहे थे बच्चे!

mp news: झाबुआ के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय से दीवार फांदकर भागे दो छात्र इंदौर रेलवे स्टेशन पर मिले। वे दादा-दादी से मिलने भिंड जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा। (students broke out of school)

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Akash Dewani

Jul 31, 2025

students broke out of school jhabua caught at indore railway station mp news

students broke out of school jhabua caught at indore railway station mp news (फोटो सोर्स- JNV jhabua facebook page)

students broke out of school:झाबुआ के पीएमश्री जवाहर नवोदय वि‌द्यालय से मंगलवार को दीवार फांदकर भागे दोनों छात्र इंदौर रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिल गए। वे अपने दादा-दादी के पास भिंड जाने के लिए निकले थे। देर रात झाबुआ पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ ले आई और परिजन को सौंप दिया। पूछताछ में होम सिकनेस की बात सामने आई है। (mp news)

गौरतलब है कि छठी कक्षा के छात्र सौरभ कुशवाह और शिवम कुशवाह सुबह 6.51 बजे नवोदय विद्यालय की 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले थे। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया था। स्कूल प्रबंधन के साथ परिजन और पुलिस उनकी तलाश में जुटे थे।

स्कूल पहुंची पुलिस की टीम, किताब में मिला भागने का प्लान

पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंची और दोनों बच्चों की क्लास के अन्य वि‌द्यार्थियों से बात की। इसके बाद दोनों बच्चों की किताब और कॉपी देखी गईं। एक किताब में उनके भागने का पूरा प्लान मिल गया। वे रतलाम और इंदौर होते हुए अपने दादा-दादी के साथ भिंड जाने के लिए निकले थे। ऐसे में आसपास के सभी जिलों में दोनों की तस्वीर के साथ सूचना दी गई कि ये बच्चे कहीं नजर आएं तो तत्काल झाबुआ पुलिस को सूचना दें। (mp news)

इंदौर स्टेशन में दिखे बच्चे

इस बीच रात पौने 3 बजे दोनों बच्चों को जीआरपी ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर देखा। इसके बाद बच्चों को थाने पर बैठाकर उनसे चर्चा की गई। साथ ही झाबुआ पुलिस को सूचना दी गई कि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। ऐसे में झाबुआ से एएसआई राजेश गुज्जर व राजबहादुर के साथ आरक्षक गणेश व चंद्रभान की टीम इंदौर पहुंची और बच्चों को साथ लेकर झाबुआ आई। (mp news)

स्कूल में नहीं लग रहा था मन, होम सिक हो गए थे बच्चे

दोनों बच्चों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्कूल में उनका मन नहीं लग रहा था, इसलिए वे दोनों भाग निकले। वे पहले पैदल झाबुआ बस स्टैंड पहुंचे। यहां से बस में बैठकर मेघनगर रेलवे स्टेशन गए। फिर सुबह करीब साढ़े 9 बजे की ट्रेन से रतलाम के लिए निकले। वहां से इंदौर की ट्रेन में बैठ गए। इसके बाद उनका प्लान था कि इंदौर से वे भिंड निकल जाएंगे, लेकिन पहले उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया।