27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन ट्रेनें रद्द, कई घंटों देरी से आईं

रेलवे ट्रैक पर मिट्टी धंसने से मार्ग बंद, हजारों यात्री हुए परेशान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 05, 2016

photo

photo

मेघनगर.
शुरुआती बारिश में ही भारतीय रेल व्यवस्था की पोल खुलने लग गई। बारिश के पूर्व रेलवे ट्रैकों को दुरुस्त करने और मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो जाना चाहिए, जिससे बारिश में यातायात प्रभावित ना हो, लेकिन इस बार रेलवे की व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई, जब मेघनगर रेलवे स्टेशन पर 19024 फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस प्रात: निर्धारित समय पर आई, लेकिन जब 4 घंटे तक उसे यहां रोके रखा गया तब स्टेशन पर जानकारी प्राप्त करने पर कहा गया कि आगे कंट्रोल से मैसेज आने के बाद ट्रेन को रोका गया है। जबकि तेज बारिश के चलते दाहोद और गोधरा के चंचेलाव के निकट बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने और मिट्टी के धंसने के कारण रेल मार्ग अवरुद्ध हुआ था। सुबह निर्धारित समय पर आई जनता एक्सप्रेस 11.30 बजे सुबह यहां से रवाना हुई। ट्रेनों के रद्द होने और निर्धारित समय पर नहीं आने से दाहोद और रतलाम की ओर जाने वाले यात्री दिन भर स्थानीय प्लेटफॉर्म पर परेशान होते देखे गए।


ये ट्रेनें हुईं निरस्त


बड़ौदा होकर आने वाली 59831 बड़ौदा से चलकर कोटा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पार्सल, 12471 बान्द्रा से चलकर वैष्णोदेवी कटरा को जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस, 19023 मुंबई सेंट्रल से चलकर फिरोजपुर को जाने वाली फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने की पुष्टि स्टेशन प्रबंधक ने की है।


ये ट्रेनें आईं कई घंटों देरी से


मुंबई, बड़ौदा की ओर से आने वाली और रतलाम के रास्ते आगे को जाने वाली ट्रेने अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से आई। इन ट्रेनों में बान्द्रा से चलकर गोरखपुर को जाने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस 8.40 घंटे से भी अधिक की देरी से आई तो वहीं बान्द्रा से चलकर देहरादून को जाने वाली 19019 देहरादून एक्सप्रेस भी देरी से चली।