शुरुआती बारिश में ही भारतीय रेल व्यवस्था की पोल खुलने लग गई। बारिश के पूर्व रेलवे ट्रैकों को दुरुस्त करने और मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो जाना चाहिए, जिससे बारिश में यातायात प्रभावित ना हो, लेकिन इस बार रेलवे की व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई, जब मेघनगर रेलवे स्टेशन पर 19024 फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस प्रात: निर्धारित समय पर आई, लेकिन जब 4 घंटे तक उसे यहां रोके रखा गया तब स्टेशन पर जानकारी प्राप्त करने पर कहा गया कि आगे कंट्रोल से मैसेज आने के बाद ट्रेन को रोका गया है। जबकि तेज बारिश के चलते दाहोद और गोधरा के चंचेलाव के निकट बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने और मिट्टी के धंसने के कारण रेल मार्ग अवरुद्ध हुआ था। सुबह निर्धारित समय पर आई जनता एक्सप्रेस 11.30 बजे सुबह यहां से रवाना हुई। ट्रेनों के रद्द होने और निर्धारित समय पर नहीं आने से दाहोद और रतलाम की ओर जाने वाले यात्री दिन भर स्थानीय प्लेटफॉर्म पर परेशान होते देखे गए।