30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल से थर्मल में दे रहे सेवाएं, अब होमगार्ड के जवानों को लगा लिया

नौकरी से निकालने के विरोध में प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
10 साल से थर्मल में दे रहे सेवाएं, अब होमगार्ड के जवानों को लगा लिया

10 years of service in thermal, now the home guards sold the jawans

झालरापाटन. कालीसिंध सुपर थर्मल पावर परियोजना के सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकालने के विरोध में सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को थर्मल के गेट पर प्रदर्शन किया।
कालीसिंध सुपर थर्मल पावर परियोजना से नौकरी से निकाले 85 सुरक्षाकर्मी रविवार सुबह अशोक कुमार, लेखराज सिंह, कालू सुमन, अब्दुल रहमान की अगुवाई में थर्मल के गेट पर एकत्र हुए। इन्होंने राज्य सरकार व थर्मल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि थर्मल की स्थापना के समय देवरी, रूण्ड़लाव, सीता फल, खानपुरियां, बावड़ी खेड़ा सहित आसपास के प्रभावित गंाव के रहने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षाकर्मी के पद पर लगाया था। वह पिछले 10 साल से यहां पर काम कर रहे हंै। थर्मल प्रशासन ने उन्हें नौकरी से हटाकर उनकी जगह होमगार्ड के जवान को लगा लिया। इससे उनके सामने आर्थिक संकट आने के साथ ही परिवार के गुजर बसर करने की समस्या हो रही है।
दिए थे निर्देश
पिछले दिनों मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान भी थर्मल प्रशासन के उन्हें हटाने की कार्रवाई करने के बारे में अवगत कराया था। इस पर थर्मल प्रशासन को प्रभावित लोगों को बेरोजगार नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद मनमानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोमवार तक उनके पक्ष में कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विरोध कर रहे लोगों ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी विकास जैन और ताराचंद को ज्ञापन सौंपा।

विरोध जुलूस आज
सुनेल. गत दिनों मदंसौर के स्कूल में पढऩे वाली बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में कस्बे में सोमवार प्रात:10 बजे से पिड़ावा मार्ग स्थित त्र्यबकेश्वर महादेव मंदिर से जुलूस निकाला जाएगा। बलराज जयपुरी ने बताया कि तहसील में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।

तंवर समाज की बैठक सम्पन्न
झालावाड़. तंवर विकास समिति जिला कार्यकारिणी की बैठक हरिसिंह पीपलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष रोशन सिंह तंवर, युवा तंवर छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रामस्वरुप तंवर सहित अन्य लोगों ने समाज में फैली कुरितियों को दूर करने व विभिन्न ब्लाकों में समिति का गठन करने का निर्णय किया।

आज से 7 घंटे कटौती
भवानीमंडी. स्टेशन तिराहा से कृषि उपजमंडी तक सीसी निर्माण के दौरान विद्युत पोल शिफ्ंिटग कार्य के चलते सोमवार से आगामी दस दिनों तक दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। इस दौरान पचपहाड़ ग्रामीण क्षेत्र के गुढ़ा सहित आसपास के क्षेत्र में भी कटौती होगी। ये जानकारी जयपुर डिस्कॉम कनिष्ट अभियंता माघवेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग