सुनेल। कस्बे के बायपास मार्ग पर रविवार सुबह संतरे से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रिण होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी विष्णु सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुची जटां चालक घटना स्थल से फरार हो गई। पुलिस को ट्रक में संतरे के केरिट के नीचे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम निर्मित डोडा चुरा के कट्टें बरामद हुए। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और वृत्ताधिकारी सुनील कुमार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम ने 12 क्विंटल 430 ग्राम डोडा चुरे और ट्रक को जब्त किया है। डोडा चुरे का बाजार मूल्य एक करोड़ 80 लाख रूपए है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हरिसिंह, कमलेश कुमार, सत्यनारायण, जयदीप सिंह, पिन्टुसिंह, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।