scriptहथियार बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार | A person arrested with weapons | Patrika News

हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

locationझालावाड़Published: Feb 16, 2021 10:08:51 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

– रटलाई थाना के गिरधरपुरा गांव में दी दबिश

A person arrested with weapons

हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार



झालावाड़. झालावाड़ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि
जिले में अवैध कार्य व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लक्ष्मण सिंह थानाधिकारी अकलेरा,राजकुमार रटलाई,श्यामाराम बकानी की टीम ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गिरधरपुरा में रामनारायण पुत्र नन्दलाल जाति तवंर की बरडी पर बनी टापरी की तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक टोपीदार बन्दूक तथा हथियार बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री जप्त की।
किसको बेचता था सामान जांच कर रही पुलिस-
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कि हथियार बनाने के लिए सामग्री कहां से लाताथा, हथियान बनाने के बाद कहां पर बैचता था, कैसे डील इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस हथियार बनाने के काम में कितने लोग लगे हुए थे, इसकी भी जांच कर रही है।
बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त-
आरोपी के कब्जे से एक बंदूक टोपीदार एक नाली पुरानी, ट्रेगर गार्ड व ट्रेगर दुरस्त हालात में, बंदूक की कुल लंम्बाई 108 सेमी, लकडी की लंबाई100 सेमी, बैरल की लम्बाई 69 सेमी है। 100 ग्राम गन बारूद एक सिल्वर रंग की डिब्बी में रखा हुआ। लकडी का बट 1 नग, चाप पूरे मैकेनिज्म के साथ व मय हैमर 1 नग, हैंड ड्रिल 1 नग, इलेक्ट्रिक हैंड कटर व ग्लाईंडर मय चाबी व हत्था के 1 नग, ग्लाईंडर ब्लैड 16 नग, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन 1 नग, ट्रेगर 1 नग, बैल्डिंग मशीन 01 नग, बैंल्डिग रोड दो पैकिंट कुल 126 रोड, एन्विल 1 नग, देशी छर्रे लोहा के 46 नग, बिट 15 नग, डाई 3 नग, छोटे पाईप के टुकडे नामनुमा 06 नग, फंजर ब्लैंड 02 नग, पैसिंल 03 नग, सोपनर 01 नग, परकार 01 नग, नैल कटर 2 नग, ऑयल बोतल जिसमें तेल भरा हुआ 1 नग, रैगमाल गत्ते का 1 नग, छोटी सुई 2 नग, लोहा की छोटी कील 03 नग, पैचकस 02 नग, काला प्लास्टिक का कवर 01 नग, चाबी पाने 23 नग, वुड कटर ब्लैंड 1 नग, हतौडी 3 नग, घन 1 नग, रेती छोटी व बडी 2 नग, लोहे की टाकी आगे से नुकीले सिरे वाली 5 नग, चीजल 2 नग, प्लास 2 नग, लकडी के गुटट्े में लगा रैगमाल 2 नग, छैनी 1 नग, बींदडा जिसका आगे का सिरा नुकीला 1 नग,शौकर पाईप 2 नग, लोहे के पाईप बडे 2 नग मौके से मिले है।

इन्होंने की कार्रवाई-
कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गश्त व जांच के दौरान
मूखबीर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थानाधिकारी रटलाई लक्ष्मणसि,राजकुमार थाना र रटलाई, श्यामाराम थाना बकानी, हैडकांस्टेबल गौतम चन्द,कांस्टेबल बाबू लाल,उमंग स्वामी,सरदारसिंह ,देवेन्द्र सिंह,श्याम सुन्दर, अशोक कुमार,करणसिंह, राम विलास,नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो