scriptशातिर नकबजन व जेवर खरीदने का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार | Accused of buying vicious Naqbajan and jewelry arrested from Bhopal | Patrika News

शातिर नकबजन व जेवर खरीदने का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

locationझालावाड़Published: Nov 29, 2020 09:11:29 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

-चोरी गये सोने, चांदी के जेवरात व मोबाईल बरामद

Accused of buying vicious Naqbajan and jewelry arrested from Bhopal

शातिर नकबजन व जेवर खरीदने का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार,शातिर नकबजन व जेवर खरीदने का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार,शातिर नकबजन व जेवर खरीदने का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

झालावाड़. कोतवाली पुलिस ने एक माह पूर्व घर से चोरी गए आभूषण मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि 25 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के नला मोहल्ले में चोरी के आरोपी व माल खरीदने का आरोपी को गिरफ्तार किया। आदतन शातिर नकबजन के कब्जे से सोने,चांदी के चोरी गए जेवरात व मोबाईल बरामद किए। शातिर नकबजन के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज है। सिद्धू ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर रात्रि के समय घर में घुसकर सामान चोरी की वारदातें घटित होने लगी जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है। इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए राजेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अमित कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में कोतवाली सीआई बलवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। आसूचना पर नकबजनी के अभियुक्त के बारे में जानकारी मिलने पर कोतवाली टीम द्वारा 26 नवम्बर को नकबजनी के अभियुक्त अब्दुल सोमिन उर्फ अच्छु को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया गया जिसने रात्रि के समय घर में घुस कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जाना कबूला। मुलजिम से अनुसधांन कर नकबजनी गए सोने, चांदी के जेवरात व मोबाईल को बरामद किया गया एवं चोरी के माल को खरीदने वाले अभियुक्त जेद खान निवासी भोपाल (एमपी)को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अभी अनुसधांन कर रही है। मुलजिमान का पुलिस रिमाण्ड लेकिन शहर में हुई अन्य चोरीयों के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल सोमिन उर्फ अच्छु पुत्र अब्दुल सलाम मुसलमान उम्र 20 साल निवासी कसाई मोहल्ला झालावाड़, जेद खान पुत्र अब्दुल सलाम मुसलमान उम्र 18 साल निवासी मकान नम्बर 35/36 मित्तल कालेज रोड राजवंश कालोनी करोद थाना निशादपुरा भोपाल का है।
ऐसे दिया घटना को इंजाम-
अभियुक्त अब्दुल सोमिन उर्फ अच्छु आदतन शातिर नकबजन है। जिसके विरूद्व थाने मेंचोरी, नकबजनी एवं अन्य वारदातो के कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त नशे का आदी है जो नशे की पूर्ति के लिए मकानो की रैकी कर घर में प्रवेश करने के रास्तो का पता लगाकर रात्रि व दिन के समय मकान में प्रवेश कर चोरी, नकबजनी करता है। और चोरी के माल को निकटतम जिला में बेच देता है। अभियुक्त अब्दुल सोमिन उर्फ अच्छु को तस्दीक परेड के लिए बापर्दा रखा गया है
ये माल हुआ बरामद-
आरोपियों से एक सोने का हार,एक सोने की लेडिज अंगुटी,एक सोने की अंगुटी जेन्टस,एक गले की चेन,चॉदी की पांच जोडी बिछिया, तीन एन्ड्रायड मोबाईल फोन जब्त किए है।कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई बलबीर,हैड कांस्टेबल रामसिंह, कमरूददीन,कांस्टेबल राजेश स्वामी, रामरतन, सुरेन्द्र, सत्यवीर, नितेश आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो