झालावाड़.शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे से झालावाड़ रेड जोन में शामिल हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया ने मंगलवार को एसआरजी चिकित्सालय के सामने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर भारत मेडिकल व बसस्टैंड पर सरोवर कचोरी सेंटर पर कार्रवाई कर 24 घंटे के लिए सीज कर दिए है। बसस्टैंड पर कुछ बसों को भी चेक किया।इस दौरान बसों में सोशल डिस्टेंस व बिना मास्क पाए जाने उन्हे मास्क लगाने के लिए समझाया।मंगलवार को करीब 100 से अधिक चालान अलग-अलग धाराओं में काटे गए। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेन्द्र कुमार मीणा, सीआई बलवीरसिंह, कानूनगो अमित जैन, जितेन्द्र जैमिनी, पटवारी मो.खिज्जर आदि मौजूद रहे।
जिले में 94 कोरोना पॉजिटिव, झालावाड़ शहर में 52 संक्रमित
झालावाड़.जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। मंगलवार को 1088 सैंपल की जांच में 94 कोरोना पॉजिटिव आए। डॉ.योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार को आई जांच में झालावाड़ में 52, झालरापाटन में 15, खानपुर में 1, कोटा में 5,भवानीमंडी में 18, एमपी के 2 पाजिटिव आए है। फिर भी लोग कोरोनागाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
कार्रवाई जारी रहेगी-
शहर में कोरोना के काफी केस आ रहे हैं। संक्रमण लगातार फैल रहा है। दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के लिए बोला है। कोरोना का गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सुरेश कुमार हरसोलिया,उपखंड अधिकारी, झालावाड़।