
झालावाड़। भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह एक युवक व उसकी महिला मित्र की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी भैरूलाल गुर्जर समेत तीन जनें वारदात के बाद रावतभाटा में जाकर एक धर्मशाला में सो गए थे। देर रात पुलिस की एक टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस करते हुए उन्हें सोते हुए दबोच लिया। एक अन्य आरोपी को रामगंजमंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अस्पताल में जीतेन्द्र उर्फ जीतू और उसकी महिला मित्र अनिता कंवर की हत्या के बाद हमलावरों के रावतभाटा की तरफ जाने का इनपुट मिला था। मुख्य आरोपी भैरूलाल गुर्जर का मोबाइल लोकेशन चालू थी। ऐसे में पुलिस की एक टीम ने रावतभाटा के होटलों और धर्मशाला में उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक धर्मशाला में पुलिस ने दबिश दी। यहां एक कमरे में आरोपी भैरूलाल गुर्जर, करण गुर्जर और दिनेश भील को धर दबोचा। उनके एक साथी शाहनूर उर्फ नूरा खान को रामगंजमंडी से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक और उसकी महिला मित्र की चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार सुनेल थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू अपनी महिला मित्र अनिता कंवर उर्फ अन्नू के साथ भैसोदामंडी में लिव इन रिलेशन में रहता था। सुबह जीतू व अनिता अस्पताल गए, तभी कुछ लोगों ने चाकू से जीतू के पेट और कूल्हे पर कई वार किए। अनिता के गले पर भी चाकू से वार किया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायलों को भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। जितेन्द्र को झालावाड़ रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। अनिता शादीशुदा थी। सूचना मिलने पर उसका पति भवानीमंडी पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा अनिता का शव उसके पति को सौंप दिया।
Published on:
15 Sept 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
