झालावाड़ जिले में इन दिनों भीषण गर्मी में शहर के कई लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इसके बाद भी जिले के आला अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है। इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर के संजय कॉलोनी, गांवघेर, नयातालाबा क्षेत्र, श्रीकृष्ण गोशाला, माली मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला आदि जगह रविवार को नलों में एक बूंद भी पानी नहीं टपका। लोग सुबह 6 से 10 बजे तक नलों का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं आया। जब शहर के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया तो जवाब मिला कि तुम्हारा नंबर निकल गया।
लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए इधर-उधर से पानी लाना पड़ा। संजय कॉलोनी की प्रेमबाई, इन्द्राबाई, रेखा, दीपा कश्यप, कमलाबाई, रूक्मणी, आशा आदि ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं, नलों में पानी नहीं आ रहा है, कैंपर मंगवाकर पानी पी रहे हैं। यहां छह घंटे में भी ढूंढ नहीं पाए फाल्ट- शहर के राडी के बालाजी पंप हाउस पर शनिवार को लाइन में फाल्ट होने पर छह घंटे में भी जिम्मेदार अधिकारी फाल्ट नहीं ढूंढ पाए। मौके पर अप्रशिक्षित कार्मिकों को भेजने से जो काम एक या दो घंटे में हो सकता है उसे करने में छह घंटे से अधिक लग गए। अगर जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारी इस दिशा में जनता की परेशानी को देखते हुए काम करते तो आधे शहर को समय पर पेयजल मिल जाता।
शहर में शनिवार शाम को 7 से 10 बजे के बीच होने वाली नाला मोहल्ला, हरिजन बस्ती, पीलखाना, तानीवाल मोहल्ला, तबेला रोड आदि जगह पेयजल सप्लाई नहीं हुई। शहर के फारूक अहमद, बजरंग लाल, बंटी, पुरूषोत्तम आदि ने बताया कि अधिकारियों को फोन किया तो बताया कि फाल्ट होने से पानी स्टोर नहीं हो पाया, इसलिए पेयजल सप्लाई नहीं दी। लोगों का कहना है कि अधिकारी मौके पर पहुंचते ही नहीं है, ठेके के कर्मचारियों को भेज देते हैं। उन्हे छह घंटे तक फाल्ट नहीं मिला, इससे लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पीपाजीदह से होने वाली सप्लाई नहीं हुई- शहर के जेल रोड, मंगलपुरा, रामद्वारा गली, तांगाअड्डा, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में दोपहर से लेकर शाम तक होने वाली सप्लाई ठप रही। आधे शहर में शाम तक भी नलों में एक बूंद पानी नहीं आया। ऐसे में लोग परेशान होते रहे।
विद्युत विभाग के अप्रशिक्षित कर्मचारियों ने राडी के बालाजी पंप हाउस पर पंप की विद्युत कैबल को फाल्ट ढूंढऩे के दौरान खुली ही छोड़ दी, इससे पूरी कैबल ही जल गई। ऐसे में विद्युत सप्लाई चालू होने में डबल समय लग गया। अगर दोनों विभाग समन्वय बनाकर दक्ष कर्मचारियों से काम करवाएं तो ऐसी परेशानी से बचा जा सकता है।
लोगों ने बताई पीड़ा-
सुबह से नलों के सामने बैठे रहे। दस बजे तक भी एक बंूद पानी नहीं आया। जबकि इस समय भीषण गर्मी में नहाने, पेयजल व कूलर आदि में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है। अधिकारी एसी से बाहर निकले तो पता चले।
अधिकारी मौके पर आकर देखते ही नहीं है। छह घंटे तक फाल्ट नहीं मिला। अगर जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियन मौके पर आकर देखे तो समय पर फाल्ट मिल जाएं। ताकि ऐसी परेशानी नहीं आए।
कल शाम को 5.40 से पावर नहीं था, पीपाजी दह की डीपी जल गई थी। इसलिए पानी स्टोर नहीं हो पाया। इससे कई क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी। अभी जहां संभव है, वहां आधा-आधा घंटा पानी दे रहे हैं।
Updated on:
16 Jun 2025 08:44 pm
Published on:
16 Jun 2025 08:41 pm