
Crocodile, Incident...गांव घुसकर बच्चों को खाने दौड़ा मगरमच्छ
झालावाड. पनवाड़. बिशनखेड़ी पंचायत के चलेट गांव में शुक्रवार रात दो बजे करीब अचानक कालीसिंध नदी से निकलकर पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास मगरमच्छ बस्ती में घुस गया। सो रहे बच्चों को खाने के लिए मगरमच्छ सरपट दौड़ रहा था, लेकिन अचानक जाग गए , इस कारण बड़ा हादस होने से बच गया। चलेट निवासी कृष्ण मुरारी नागर, मोनू नागर, अखराज सिंह, बलराम, द्वारका लाल नागर सहित कई लोगों ने बताया कि पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास बस्ती में रात दो बजे करीब दस फीट लम्बा मगरमच्छ कालीसिंध नदी से निकलकर बस्ती में घुस गया। रात में जाग होने से बस्ती में हड़कम्प मच गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को पकडकर बांध दिया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सुबह नौ बजे करीब मौके पर पहुंचे वन विभाग के नाकादार बाबू लाल नागर आदि ने मगरमच्छ को बस्ती से दूर कालीसिंध नदी में छोड़ दिया। सजगता से बड़ा हादसा टल गया।
Published on:
09 Oct 2021 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
