23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइक्लिस्ट शहनाज परवीन की मौत

- कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी थी- कोटा रोड पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Cyclist Shahnaz Parveen dies in collision with unknown vehicle

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइक्लिस्ट शहनाज परवीन की मौत


झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइक्लिस्ट महिला की मौत हो गई।
कोतवाली सीआई बलवीरसिंह ने बताया कि बुधवार सुबह रूप नगर निवासी शहनाज परवीन 40 वर्ष पत्नी अब्दुल हकीम रोज की तरह साइकिलिंग करने के लिए घर से सुबह पौने छह बजे निकली थी। इसी दौरान करीब छह बजे कोटा रोड पर केजीएन कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन व वहां मौजूद लोग एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। परवीन के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


सर्विल लेन पर चलाती साइकिल तो नहीं होता हादसा-
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि साइकिलिस्ट शहनाज सिटी फोर की जगह सर्विल लेन पर साइकिल चलाती तो ये हादसा नहीं होता, फोर लेन पर साइकिल चलाने से हादसा हो गया। सिटी फोर लेन के दोनों तरफ पैदल चलने व साइकिल सवारों के लिए सर्विस लेन बनाया गया है। फोरेलन पर भारी वाहन बहुत तेज रफ्तार से निकलते हैं।
कोतवाली में महिला के पति अब्दुल हकीम ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।पुलिस वाहन चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहनाज परवनी ने इंडियन साइकिलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 1860 किलोमीटर साइकिल चलाकर व 360 किलोमीटर दौड़कर पहला स्थान हांसिल किया था। इसके लिए परवीन को कोटा में सम्मानित भी किया गया था। परवीन ने महिला साइकिङ्क्षलग का ग्रुप भी बना रखा था, जिसके माध्यम से समाज सेवा के कार्य भी करती थी।


परवीन की आंखों से रोशन होगी दुनिया-
मेडिकल कॉलेज के नैत्ररोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरके मीणा ने बताया कि बुधवार को साईक्लिंग के दौरान साईक्लिंग ग्रुफ ऑफ झालावाड़ की सदस्य रूपनगर निवासी शहनाज परवीन की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस पर उनके पति अब्दुल हकीम ने स्वप्रेरणा से उनके नैत्रदान की इच्दा जाहिर की। इस पर आपातकालीन वार्ड एसआरजी के ड्यूटी डॉ. अजीत भिंडा व अब्दुल के मित्र बादल अग्रवाल ने नैत्ररोग विभाग के नैत्रदान केंद्र कमरा 116 पर अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंग स्टाफ महेन्द्र यादव से संपर्क किया। विभागाध्यक्ष डॉ.आरके मीणा के मार्गदर्शन में महेन्द्र यादव ने एसआरजी के मुर्दाघर में ही कॉर्निया लेने का कार्य किया। इस दौरान फोरेंसिक विभाग के डॉ. वैभव भटनागर,डॉ. एमएल गुप्ता, मेडिसिन विभाग के डाँ. अजीत भिंडा,नर्सिंग स्टाफ लोकेश मीणा, पुलिस चौकी के भूपेंद्र सिंह,महेंद्र मीणा,धनराज, मनोज लालवानी आदि मौजूद रहे। ये कोटा संभाग का अब तक का मुस्लिम समुदाय से पहला नैत्रदान प्राप्त किया।