11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसे परिजन चारों ओर तलाश रहे थे उसका कुएं में मिला शव, मचा कोहराम

गावं में एक कुंवे में एक व्यक्ति की लाश ( Dead Body Found In Well ) मिलने परी पूरे इलाके में सनसनी फेल गई। शव की शिनाख्त थोबडि़या निवासी रामलाल भील के रूप में हुई है। ( Missing Man Dead Body Found )

less than 1 minute read
Google source verification
Dead Body Found In Well : Missing Man Dead Body Found In Well

Dead Body Found In Well : Missing Man Dead Body Found In Well

बकानी (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके के थोबडि़या गावं में एक कुंवे में एक व्यक्ति की लाश ( Dead Body Found In Well ) मिलने परी पूरे इलाके में सनसनी फेल गई। शव की शिनाख्त थोबडि़या निवासी रामलाल भील के रूप में हुई है।

फसलों की रखवाली के लिए गया था ( Jhalawar Crime News )


जानकारी के मुताबिक मृतक दो दिन पूर्व अपने खेत पर फसलों की रखवाली के लिए गया हुआ था। घर नही लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाशी की लेकिन कुछ पता नही चल सका।

परिजन तलाश रहे थे...

परिजनों ने बताया कि उन्होंने रामलाल भील को रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चला। इसी बीच रविवार को सुबह सूचना मिली की कुंवे में एक शव ( Missing Man Dead Body Found ) मिला है।

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

ग्रामीणा व परिजनो की मदद से पुलिस ( jhalawar Police ) ने शव को बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। इस बीच रामलाल के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस रामलाल भील की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें...

जानिए कौन हैं पद्मश्री तक पहुंचने वाले हिम्मताराम भाम्भू, जिनसे राष्ट्रपति भी कर चुके हैं चर्चा

मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक उतरे पटरी से, मची अफरा-तफरी, दो ट्रेन रद्द...


इंसानियत शर्मसार: घर में अकेली थी 60 साल की बुजुर्ग महिला, दो भाईयों ने किया बलात्कार