
Dead Body Found In Well : Missing Man Dead Body Found In Well
बकानी (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके के थोबडि़या गावं में एक कुंवे में एक व्यक्ति की लाश ( Dead Body Found In Well ) मिलने परी पूरे इलाके में सनसनी फेल गई। शव की शिनाख्त थोबडि़या निवासी रामलाल भील के रूप में हुई है।
फसलों की रखवाली के लिए गया था ( Jhalawar Crime News )
जानकारी के मुताबिक मृतक दो दिन पूर्व अपने खेत पर फसलों की रखवाली के लिए गया हुआ था। घर नही लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाशी की लेकिन कुछ पता नही चल सका।
परिजन तलाश रहे थे...
परिजनों ने बताया कि उन्होंने रामलाल भील को रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चला। इसी बीच रविवार को सुबह सूचना मिली की कुंवे में एक शव ( Missing Man Dead Body Found ) मिला है।
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
ग्रामीणा व परिजनो की मदद से पुलिस ( jhalawar Police ) ने शव को बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। इस बीच रामलाल के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस रामलाल भील की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
26 Jan 2020 06:26 pm
Published on:
26 Jan 2020 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
