8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश का कहर! बम धमाके की तरह गिरी बिजली, महिला व बालिका बेहोश, टीवी-मोबाइल फुंके, कई मवेशियों की मौत

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Lightning

झालावाड़Ð जिले में खानपुर कस्बे के निकट नयागांव ठाकरान में मंगलवार रात बरसात के दौरान बम धमाके की तरह आकाशीय बिजली। आकाशीय बिजली गिरने से पांच गायें व
एक बकरे की मौत हो गई। जबकि एक महिला व बालिका बेहोश हो गई। प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 16 शहरों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की हुई है। विभाग के अलर्ट के मुताबिक राजस्थान में 20 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है।

खानपुर कस्बे के निकट नयागांव ठाकरान में मंगलवार शाम से ही बारिश हो रही थी। रात्रि 8 बजे करीब आकाशीय बिजली बम धमाके की तरह गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से
पांच गायों व एक बकरे की मौत हो गई। वहीं धमाके से एक महिला ओर एक बालिका बेहोश हो गई। बिजली गिरने के धमाके से डामर सड़क छह इंच तक उखड़कर करीब सौ
फीट दूर तक जा गिरी।

बिजली गिरने से गांव में तीन ट्रांसफार्मर, तीस से अधिक घरों में टीवी व चार्ज में लगे एक दर्जन मोबाइल जल गए। ट्रांसफार्मर जलने से पूरी रात कस्बे की बिजली बंद रही। बीते चौबीस घंटे में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम दर्ज़े की बारिश रिकॉर्ड हुई है। बारां के किशनगंज में 69 और अटरू में 55 और छीपाबड़ौद में 52 मिमी पानी बरसा वहीं अजमेर में 50.6 मिमी बारिश मापी गई। भादरा 60, झालावाड़ के डग में 85, कालीसिंध डेम 60, जोधपुर के भोपालगढ़ में 45, पाली के गजनाई 65 मिमी बारिश हुई।

अगले दो दिन में प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से दक्षिण पश्चिमी मानसून महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय बना हुआ है वहीं मानसून टर्फ लाइन कोटा— जैसलमेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में अगले 48 घंटे में प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। बीते चौबीस घंटे में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई है।