दर्जन मोरों ने दम तोड़ा, बर्ड फ्लू की आशंका
विशेषज्ञों की टीम ने मृत मोरों का किया पोस्टमार्टम, सैंम्पल जांच के लिए भेजे
दर्जन मोरों ने दम तोड़ा, बर्ड फ्लू की आशंका
झालावाड़. जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोरों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। अज्ञात बीमारी से मोर तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। जिले के एक ही गांव में तीन दिन में एक दर्जन मोरों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम बुधवार को मौके पर पहुंचकर मृत मोरों का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम में बर्ड फ्लू के प्रारम्भिक संकेत मिलने के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेजे रहे हैं। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार मोरों को दफनाया गया है। विभाग के अधिकारी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते सतर्क हो गए हैं। लोगों को भी सावधान रहने को कहा गया है। जिले के कलमंडी खुर्द गांव में पिछले तीन दिन से रोजाना मोर मर रहे थे। इसकी सूचना मंगलवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इस पर वन अधिकारी पशु विशेषज्ञों के साथ गांव में पहुंचे और मृत मोरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान मोरों में बर्ड फ्लू बीमारी के कुछ लक्षण दिखे हैं। इसके चलते सैंपल भोपाल की प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेज दिए हैं। इस गांव में तीन दिन में एक दर्जन से अधिक मोरों की मौत हो गई है। देवेन्द्रसिंह शक्तावत, ग्रामीण ने बताया की गांव में तीन-चार दिन से मोरों की अकाल मौत हो रही थी। मोर पेड़ों से अचानक गिर जाते हैं और कुछ ही देर में दम तोड़ जाते हैं। मोरों के मुंह से खून बहता दिखता है। आसपास के गांवों में भी मोर मरने की सूचना आ रही है। बुधवार को ही गांव में छह मोर मर गए थे। इसक बाद वन विभाग को सूचना दी गई थी। ओमप्रकाश जांगिड, सहायक वन संरक्षक झालावाड़ ने बाताया की कलमंडी गांव में मोरों के करने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। मोरों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पशु चिकित्सकों ने बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर की है। जांच के लिए सैंपल भोपाल प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। कोटा के पशु-पक्षी एवं वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश पांडे के अनुसार किसी भी पक्ष में बर्ड फ्लू होने के मुख्य लक्ष्य नाक से खून व अन्य पदार्थ डिस्चार्ज होना होता है। इसके पक्षी की सांस नली फूल जाती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। इस कारण पक्षी तड़प-तड़प कर दम तोड़ते हैं। गले में सूजन भी आती है। बर्ड फ्लू संक्रमित बीमारी है, जो पक्षियों से मनुष्य में भी फैलने की आशंका रहती है। जिस क्षेत्र में यह बीमारी फैल जाती है, वहां के लोगों को मास्क लगाना व अन्य सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
Hindi News / Jhalawar / दर्जन मोरों ने दम तोड़ा, बर्ड फ्लू की आशंका