
मनोहरथाना. दांगीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदपुरा के घोघड़ी गांव में सोमवार देर शाम पति ने लकड़ी व धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करने के मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए।
मनोहरथाना. दांगीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदपुरा के घोघड़ी गांव में सोमवार देर शाम पति ने लकड़ी व धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका- मुआयना किया।
थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि सोमवार देर शाम घोघड़ी गांव निवासी राजाराम तंवर ने पत्नी सुनीता की लकड़ी व धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। अभी हत्या का कारण का पता नहीं चला है। राजाराम ने शराब पी रखी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की और सोमवार रात ही मनोहरथाना सीएचसी शव लाए। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतका के पिता पंचपीपली निवासी बापूलाल तंवर की रिपोर्ट पर राजाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
इसमें फरियादी मृतका के पिता बापू लाल तंवर ने बताया कि उसकी पुत्री सुनीता 18, की शादी घोघड़ी निवासी राजाराम तंवर से एक माह पूर्व हुई थी। वह रोजाना शराब पीकर सुनीता से मारपीट करता था। सोमवार शाम राजाराम ने सुनीता की लकड़ी व कुल्हाड़ी से हत्या कर दी । पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
Published on:
05 Mar 2024 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
