17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस व डोडा चूरा तस्करों में मुठभेड़, कांस्टेबल को कार से रौंदा, गोली मारी

समीपवर्ती बारां जिले के सारथल क्षेत्र में डोडा चूरा तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।

2 min read
Google source verification
encounter.jpg

अकलेरा। समीपवर्ती बारां जिले के सारथल क्षेत्र में डोडा चूरा तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने एक कांस्टेबल को पहले तो कार से टक्कर मारी, उसके बाद गोली मार कर फरार हो गए। घायल कांस्टेबल को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलने पर बारां से पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन देर रात मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने रात को ही जिले समेत झालवाड़ व कोटा तथा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जिले से सटे थानों में नाकाबंदी करा दी, लेकिन अभी तस्करों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: भारत-पाक बॉर्डर पर बना ऐसा तंत्र, मानसून को लेकर IMD की बड़ी चेतावनी

बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकना चाहा तो उसके चालक ने कार सारथल थाने के पुलिस जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार कांस्टेबल सुजान गुर्जर के एक पैर की जांघ पर होकर निकली। अन्य पुलिस जवानों ने घेराबंदी की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुजान के पेट को छूती हुई निकल गई। उसके सिर में चोट आई है। इसके बाद तस्कर कार को मौके पर छोड़ फरार हो गए। कार पर जयपुर के नम्बर थे, लेकिन यह रजिस्ट्रेशन से नहीं मिले। अकलेरा के निजी अस्पताल के डॉ पवन चावला ने बताया कि कांस्टेबल के सिर में चोट के साथ ही फायरिंग की गोली पेट से होकर अंदर डेमेज करते हुए निकली है। पैर की हड्डी टूटी हुई है। कंधे के यहां भी फ्रेक्चर है। फिलहाल स्थिति स्टेबल है। वह आईसीयू में भर्ती है।

यह भी पढ़ें- Virugiri on the tank : नगरपरिषद से पट्टों की फाइलें गायब, नाराज पार्षद चढ़े टंकी पर

13 कट्टों में भरा था डोडा चूरा
कार में कुल 13 प्लास्टिक के कट्टे मिले। इनमें अफीम डोडा चुरा भरा हुआ था, जिसका कुल वजन 241.3 किलोग्राम है। गाडी की तलाशी ली गई तो चालक के बांयी तरफ वाली सीट एक जिंदा कारतूस मय एक लोहे का देशी कट्टा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग