scriptJhalawar: SRG अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में भीषण आग से मची अफरा-तफरी; 70 मरीजों को तत्काल बाहर निकाला | Fire in the fabricated ward of Jhalawar hospital | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar: SRG अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में भीषण आग से मची अफरा-तफरी; 70 मरीजों को तत्काल बाहर निकाला

fire In Jhalawar Hospital: राजस्थान के झालावाड़ में मेडिकल अस्पताल से सम्बद्ध एसआरजी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फेब्रिकेटेड वार्ड में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई।

झालावाड़May 19, 2025 / 10:00 am

Anil Prajapat

fire-in-medical-hospital

एसआरजी अस्पताल से उठती आग की लपटें। (फोटो: पत्रिका)

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में मेडिकल अस्पताल से सम्बद्ध एसआरजी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फेब्रिकेटेड वार्ड में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग और धुंआ देखकर मरीजों में हड़कंप मच गया। वहां भर्ती करीब 70 मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार सम्भवत आग शार्ट सर्किट से लगी। आग ने कुछ ही देर मे विकराल रूप ले लिया। आग से वार्ड में धुआं-धुआं ही हो गया। उस वक्त वार्ड में 70 से अधिक मरीज भर्ती थे। जब आग लगी तक वार्ड में भर्ती मरीज सो रहे थे। ऐसे में अफरा-तफरी मच गई।
Medical Hospital in Jhalawar
खाली कराया गया वार्ड। (फोटो: पत्रिका)

अस्पताल प्रशासन अलर्ट

धुंआ उठता देखकर परिजन अपने मरीजों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। आग लगने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सभी मरीजों और उनके परिजनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Medical Hospital in Jhalawar
अस्पताल से बाहर आए सभी कर्मचारी। (फोटो: पत्रिका)

एक घंटे बाद आग पर पाया काबू

अस्पताल में मौजूद पुलिस चौकी के जवान अरविंद और अस्पताल कर्मियों ने सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाल लिया। सूचना पर अस्पताल के डीन संजय पोरवाल भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही नगर परिषद की तीन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब जाकर प्रशासन और मरीजों ने राहत की सांस ली।
Medical Hospital in Jhalawar

यह भी पढ़ें

भाई ने 25 लाख में करवाया सौदा… बहन पेपर पढ़कर बनी प्राध्यापक; SOG ने लिया बड़ा एक्शन

वार्ड में भर्ती थे करीब 70 मरीज

मेडिकल कॉलेज के डीन संजय पोरवाल ने बताया कि आग की घटना के दौरान फैब्रिक वार्ड में करीब 50 गंभीर रोगियों का इलाज चल रहा था। जिनमें कार्डियो मेडिसिन, यूरिन संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज शामिल थे। वार्ड में जब धुएं का गुब्बार छाया, मरीज और परिजन सोए हुए थे। सभी मरीजों को समय रहते दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar: SRG अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में भीषण आग से मची अफरा-तफरी; 70 मरीजों को तत्काल बाहर निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो