29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने पहली प्राथमिकता- पोसवाल

  - डॉ. सज्जन पोसवाल राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद की सदस्य मनोनीत - उच्च शिक्षा में नवाचार व बजट तैयार करने सहित कई काम में परिषद की होती है अहम भागीदारी

less than 1 minute read
Google source verification
First priority to improve higher education in the district- Poswal

जिले में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने पहली प्राथमिकता- पोसवाल

झालावाड़.राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा में नवाचार व उच्च शिक्षा विभाग में की कार्य योजना, बजट तैयार करने सहित कई अहम काम करने वाली राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद में सदस्यों का मनोनयन किया है। परिषद के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री होते हैं, वहीं उपाध्यक्ष कुलपति स्तर के व्यक्ति होते हैं। सरकार ने राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद में बुधवार को सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमें राजकीय पीजी कॉलेज की इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.सज्जन पोसवाल को सदस्य नियुक्त किया।

ये काम करती है परिषद-
उच्च शिक्षा परिषद राज्य का कार्य मुख्य तौर पर राष्ट्रीय उच्च्तर शिक्षा अभियान(रूसा) से संबंधित गतिविधियों का संचालन करना। इसके साथ ही राज्य की उच्च शिक्षा विभाग की कार्य योजना, बजट तैयार करना, राष्ट्रीय संस्थानों से व्यवहार, उच्च शिक्षा में निवेश की सलाह, रूसा का वित्त प्रबंधन, निगरानी और जांच का दायित्व निभाना आदि है परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अतिरिक्त १० से अधिक सदस्य मनोनीत होते हैं।

कॉलेजों के बेहतर विकास पर देंगे ध्यान-
सदस्य मनोनित होने के बाद पोसवाल ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि जिले में उच्च के क्षेत्र में जो भी कमियां है उन्हे राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। सरकार ने मौका दिया तो मैं संकाय सदस्यों की कमियां सहित मूलभूत सुविधाएं या जिन क्षेत्रों में झालावाड़ पीछे छूट जाता है उन्हे सरकार तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। जिले में बालिका शिक्षा को मोटिवेट करने पर ध्यान देना होगा, कॉलेजों में बालिका की संख्या बढ़े इसके लिए गल्र्स फ्रेंडली वातावरण तैयार करेंगे।

संकाय सदस्यों ने किया स्वागत-
नियुक्ति पर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय के संकाय सदस्य व विद्यार्थियों व स्टडी क्लब के सदस्यों ने पोसवाल को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.फूलसिंह गुर्जर,डॉ.अलका बागला, डॉ.रुपम कुलश्रेष्ठ, डॉ.प्रणव देव, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. अशोक कंवर शेखावत, डॉ.अजय गुप्ता स्वागत किया। संचालन डॉ. अर्जुमनद कुरेशी ने किया।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग