झालावाड़

राजस्थान में पूर्व MLA का हार्ट अटैक से निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मोहन लाल राठौड़ का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

less than 1 minute read
पूर्व विधायक मोहन लाल राठौड़

Mohan lal Rathore passed away: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मोहन लाल राठौड़ का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मुक्ति धाम झालरापाटन में किया जाएगा। जिसके बाद जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। राठौड़ 1998 से 2003 तक झालरापाटन के विधायक रहे।

उन्होंने कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वे 1976 से 1978 में झालरापाटन नगरपालिका में पार्षद बने। वहीं, 1982 से 1985 तक झालरापाटन नगर पालिका के चैयरमेन के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने राठौड़ समाज के ग्यारह सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए। बाल विवाह व मृत्यु भोज आदि सामाजिक कुप्रथाओं पर रोक लगाने का काम किया।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दुख जताते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- 'झालरापाटन के पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़ के निधन का दुःखद समाचार मिला है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।'

Updated on:
16 May 2025 11:20 am
Published on:
16 May 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर