21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे चने के आकर के ओले, भीगा अनाज, आज के लिए भी आया ALERT

Jhalawar Weather News: मौसम बदलने से खेतों में रबी की फसल तैयार कर रहे किसानों की चिंता बढ़ गई । क्षेत्र में हुई दस मिनट की जोरदार बारिश से खेतों में पड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

3 min read
Google source verification

Rain And Hailstorm In Rajasthan: झालावाड़ जिले में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया। शाम को जिले में कई जगह बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं मंडी में खुले पड़ी जिंस बह गई। वहीं खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान कटी फसलों को बचाने के लिए घरों से तिरपाल लेकर खेत-खलिहानों में दौड़ते नजर आए।

बुधवार शाम करीब पांच बजे बकानी में रूक-रूककर करीब 45 मिनट, रायपुर में करीब 15 मिनट बारिश हुई। वहीं रायपुर क्षेत्र के डावल गांव में कुछ देर तक बेर के आकार के ओले गिरे। अन्य जगह बादल छाए रहे। खेतों में पड़ी धनिया, लहसुन, गेहूं, मैथी, चना आदि फसलों में काफी नुकसान हुआ है। वहीं झालावाड़ शहर में शाम सात बजे मेघगर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिले में अभी कई जगह मैथी, धनियां व गेहूं, अलसी, चना की फसलें खेतों कटी पड़ी है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां उनमें नुकसान की संभावना है।जिले में बुधवार को बदले मौसम के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूतनम 23 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 3 संभाग में आज होगी मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश

बकानी में 45 मिनट बारिश

बकानी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर रुक रुक कर जारी रहा। बुधवार शाम को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शाम को करीब 5 बजे गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। जो करीब 45 मिनट तक जारी रहा। खबर लिखे जाने तक भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी था। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। करलगांव निवासी किसान सीताराम लोधा ने बताया कि क्षेत्र मे रुक रुक कर हुई बारिश से धनिया, लहसुन, प्याज, गेहूं चने की फसलों को नुकसान की संभावना है। वहीं खेत मे मवेशियों के लिए खेतो में पड़ा गेहूं का भूसा व चने का पाले में भी नुकसान की संभावनाएं है।

मनोहरथाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया है। आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है और तेज हवा के साथ शाम को 15 से 20 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई । इस समय खेतों में गेहूं, सरसों , लहसुन और अन्य तिलहन व दलहन फसलें पककर तैयार हैं। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर सरसों और गेहूं की कटाई कर रहे हैं। साथ ही फसलों को खेतों से खलिहानों तक पहुंचाने में जुटे हैं। भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा का कहना है कि इस समय बारिश होने से तैयार फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। बदलते मौसम ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। खेतों से लेकर खलिहानों तक किसानों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

रायपुर क्षेत्र में बुधवार शाम मौसम बदलने से खेतों में रबी की फसल तैयार कर रहे किसानों की चिंता बढ़ गई । क्षेत्र में हुई दस मिनट की जोरदार बारिश से खेतों में पड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान संघ के जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों की फसले कटी हुई पड़ी हैं। बेमौसम बरसात की वजह से फसलों में नुकसान की संभावनाएं हैं साथ ही सबसे ज्यादा धनिया, लहसुन, मैथी, गेहूं, चना फसलों में नुकसान हुआ है। वहीं खेतों में पडा पुसा भी खराब होने की संभावना है।

ऐसे में पशु चारे का भी संकट हो जाएगा। वहीं रायपुर क्षेत्र के डावल गांव में कुछ देर तक बेर के आकार के ओले गिरे। डावल निवासी वरिष्ट अध्यापक राकेश मेघवाल ने बताया कि शाम छह से साढे बजे के मध्य चने के आकार के ओले गिरे। भारतीय किसान संघ पूर्व पंचायत प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि गेंहू की फसल निकालतेे समय ओले गिरने से फसल प्रभावित हुई व फसल ढकने का तिरपाल ओलो की मार से फट गया।

झालावाड़ जिले में बुधवार को कुछ जगह छूटपुट बारिश हुई है। गुरुवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा।

राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केन्द्र जयपुर

यह भी पढ़ें : Holiday News: एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद