बिना मुंडेर के कुंए में गिरने से एक जने की मौत
पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के ग्राम अल्ताफ नगर में सोमवार सुबह बिना मुंडेर के 100 फीट गहरे कुंए में गिरने से एक जने की मौत हो गई। पिड़ावा पुलिस उप निरीक्षक फजलुर्रहमान ने बताया कि सोमवार को अल्ताफ नगर का सौदान सिंह पुत्र राघु सिंह ओढ़ 52 सुबह उठकर हाथ मुंह धोने के लिए जंगल की तरफ गया था और काफी देर तक वापस नहीं आया। इस पर उसकी उसके भाई गुमान सिंह ने काफी तलाश की। तलाश करते हुए उसकी चप्पल एवं डंडा अमर सिंह ओढ़ के खेत पर मिले। इस पर शंका होने पर पास ही 100 फीट गहरे कुंए में देखा और ग्रामीणों की मदद से पानी निकाला। इसके बाद ग्रामीणों को कुंए में उतार कर बोडी को बाहर निकाली। कुंए में गिरने से सौदान सिंह के ड्योढ़ी के नीचे बाएं हाथ और बायीं आँख के पास, दायने हाथ के गट्टों पर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के ग्राम अल्ताफ नगर में सोमवार सुबह बिना मुंडेर के 100 फीट गहरे कुंए में गिरने से एक जने की मौत हो गई। पिड़ावा पुलिस उप निरीक्षक फजलुर्रहमान ने बताया कि सोमवार को अल्ताफ नगर का सौदान सिंह पुत्र राघु सिंह ओढ़ 52 सुबह उठकर हाथ मुंह धोने के लिए जंगल की तरफ गया था और काफी देर तक वापस नहीं आया। इस पर उसकी उसके भाई गुमान सिंह ने काफी तलाश की। तलाश करते हुए उसकी चप्पल एवं डंडा अमर सिंह ओढ़ के खेत पर मिले। इस पर शंका होने पर पास ही 100 फीट गहरे कुंए में देखा और ग्रामीणों की मदद से पानी निकाला। इसके बाद ग्रामीणों को कुंए में उतार कर बोडी को बाहर निकाली। कुंए में गिरने से सौदान सिंह के ड्योढ़ी के नीचे बाएं हाथ और बायीं आँख के पास, दायने हाथ के गट्टों पर चोट आई और उसकी मौत हो गई।