5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey Trap Gang: राजस्थान पुलिस ने किया हनी ट्रेप गैंग की 10 महिलाओं के नाम का खुलासा, आप सावधान रहें

एसपी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन गैंग को पकड़ा था। यह गैंग फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी के साथ ही हनी ट्रेप में शामिल थी। पुलिस ने इस गैंग की 10 महिलाओं के बारे में खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

Jhalawar Police: झालावाड़ पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में हनी ट्रेप के जरिए चौथवसूली करने वाली गैंग की 10 महिलाओं के नामों का खुलासा किया है। एसपी अमित कुमार ने कहा कि यदि इन महिलाओं ने किसी को ब्लैकमेल किया हो या चौथवसूली की हो तो पुलिस से आकर मिले। पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी। यदि उनके खिलाफ अदालत में कार्रवाई चल रही है तो पुलिस इन महिलाओं के बारे में अदालत को भी अवगत कराएगी।

एसपी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन गैंग को पकड़ा था। यह गैंग फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी के साथ ही हनी ट्रेप में शामिल थी। पुलिस ने इस गैंग की 10 महिलाओं के बारे में खुलासा किया है।

एसपी ने बताया कि ये सभी महिलाएं पूर्व में हनी ट्रेप के मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है। सभी के खिलाफ अदालत में चालान भी पेश हो चुके है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि इन महिलाओं ने उन्हें हनी ट्रेप में फंसाया हो। बलात्कार, छेड़छाड़ या अन्य झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर या धमकाकर उनसे चौथवसूली की हो तो वे उनसे आकर सम्पर्क करें। यदि उनके खिलाफ इन महिलाओं ने कोई प्रकरण दर्ज करवाया हो तो पुलिस उनकी इस मामले में मदद करेगी। जरूरत पडऩे पर अदालत में भी इन महिलाओं के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देगी।

तीन अन्य गिरफ्तार

पुलिस ने हेमराज गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व में हेमराज समेत गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। अब इस गैंग के तीन अन्य सदस्य चापाखुर्द रोड सारोला निवासी सुनील उर्फ सुरेश, नयागांव [धुलेट] निवासी गोलू बंजारा और तेजगढ़ [बारां] निवासी प्रमोद धाकड़ को गिरफ्तार किया। उनसे तीन कार बरामद की। सुनील के खिलाफ पांच और प्रमोद के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज है।

  1. सीमा शर्मा उर्फ सीमा मीणा पुत्री बालचन्द शर्मा निवासी तेल फैक्ट्री नई कॉलोनी बारां
  2. सीमा पुत्री मांगू सिंह पत्नी दिलीप सिहं निवासी काछीवाडा शाजांपुर [मध्यप्रदेश]
  3. हेमलता पत्नी अंकित मीणा निवासी खरखडा अटरु हॉल रोज विहार बोरखेडा कोटा शहर
  4. भूरीबाइर् उर्फ सुनीता मेरोठा पुत्री परमानन्द कोलुखेडी गुराड़ी हाल हल्दीघाटी केवट के पास झालावाड़
  5. मुस्कान पुत्री दिनेश कुमार पत्नी जुगराज सिह निवासी बड़ी गल्टोली थाना पलासिया इन्दौर, हाल करणवास थाना सारोला
  6. संध्या उर्फ गोलू पुत्री रामचन्द्र पत्नी राजेन्द्र निवासी धर्मराज कालोनी इन्दौर
  7. लीलाबाई पत्नी मुरारीलाल निवासी केशपुरा गुना हाल करोत तिराया भोपाल
  8. मनीषा पत्नी सुरेश जाति ढोली निवासी दादिया, सारोला
  9. छोटीबाई पुत्री औंकारलाल निवासी माली मोहल्ला सारोला झालावाड
  10. लाडबाई पत्नी बजरंगलाल माली निवासी बाघेर

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग