3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: जिम में एक्ससाइज कर रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी थी करोड़ों की रंगदारी

Kuchaman Crime News: कुचामन सिटी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार तड़के एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan news

रमेश रुलानिया (फोटो- पत्रिका)

Kuchaman Crime News: कुचामन सिटी शहर में रंगदारी की मांग पूरी न करने पर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने एक बड़े व्यापारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे व्यापारिक समुदाय में खौफ और आक्रोश का माहौल है।


बता दें कि व्यापारी अपने घर से आज सुबह छह बजे जिम में एक्सरसाइज करने गया था। इस दौरान गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक व्यापारी को पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों द्वारा करोड़ों रुपये की रंगदारी के लिए लगातार धमकियां मिल रही थीं।


गिरोह के सदस्यों ने धमकी दी थी कि अगर व्यापारी ने तय समय पर पैसे नहीं दिए तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने धमकी को नजरअंदाज करते हुए रंगदारी देने से साफ इनकार कर दिया था। इसी बात से बौखलाए गिरोह के शूटर ने मंगलवार सुबह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।


बताते चलें कि मृतक व्यापारी को पिछले दिनों रोहित गोदारा गैंग से भी जान से मारने की धमकी मिली थी। फिलहाल, घटना स्थल पर डीडवाना एसपी ऋचा तोमर पहुंची हैं। मृतक कारोबारी के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद राजकीय जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहीं, सर्व समाज ने धरने की चेतावनी दी। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होती है, तब तक शव नहीं लेंगे।


वारदात का तरीका और पुलिस कार्रवाई


वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जो मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी जिला अस्पताल कुचामन पहुंच कर घटना की जानकारी लिए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

कुचामन शहर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग