
डग. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को सोनोग्राफी करवाने आई गर्भवती महिलाओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा। महिला राम कंवर, लीला बाई, राधा बाई, दिनेश बाई आदि ने बताया कि वे अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए तीन बार आ चुकी है, लेकिन हर बार दोपहर तक भूखे व प्यासे बैठे रहने के बाद पता चलता है कि सोनोग्राफी अगली बार की जाएगी। सोनोग्राफी कक्ष के बाहर पंखा भी नहीं है, इससे उन्हें गर्मी में बैठना पड़ता है।
गौरतलब है कि अस्पताल में सोनोग्राफी सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को ही की जाती है। ऐसे मेें महिलाएं इस दिन का इंतजार करती हैं और उन्हें इस दिन भी निराश होकर लौटना पड़ा। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन ने बताया कि नई सोनोग्राफी मशीन आई है, जिसके उद्घाटन के बाद अगले शुक्रवार से सोनोग्राफी चालू होगी।
वहीं सोमवार को गर्भवती महिलाओं के घर लौट जाने के बाद दोपहर तीन बजे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सुनारीवाल द्वारा डेन्टल चेयर व सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया गया। यहां अस्पताल में ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार से बोतल बंद पेयजल की व्यवस्था की गई।
Published on:
17 Apr 2017 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
