27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer List..डा.भारती दीक्षित होंगी झालावाड़ कलक्टर, मीणा कोटा की कमान संभालेंगे

- झालावाड़ में एसपी और कलक्टर महिला

less than 1 minute read
Google source verification
,

IAS Transfer List..डा.भारती दीक्षित होंगी झालावाड़ कलक्टर, मीणा कोटा की कमान संभालेंगे,IAS Transfer List..डा.भारती दीक्षित होंगी झालावाड़ कलक्टर, मीणा कोटा की कमान संभालेंगे

झालावाड़। IAS Transfer List राज्य सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें शासन सचिवालय जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात डा. भारती दीक्षित को झालावाड़ जिला कलक्टर लगाया है। झालावाड़ जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा को कोटा जिला कलक्टर की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। डा. भारती एमबीबीएस है और दिल्ली की रहनी वाली है। हरिमोहन मीणा करीब 11 माह झालावाड़ के कलक्टर की कमान संभाली है। मीणा का जनता से सीधा जुड़ाव रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों से भी बेहतर तालमेल रहा। इस कारण मीणा का कार्यकाल निर्विवाद रहा। मीणा ने कहा कि झालावाड़ भले ही जयपुर से दूर हों, लेकिन यहां काम करने का अच्छा मौका मिला है। झालावाड़ की जनता और जनप्रतिनिधियों का भी हर अवसर पर सकारात्मक सहयोग मिला है। कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए मीणा की सरकार के स्तर पर भी प्रशंसा की गई थी। उन्होंने बताया कि झालावाड़ की हर समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया गया है। राजगढ़ बांध की बाधाओं को दूर कर पूरा मार्ग प्रशस्त करवा दिया है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिट विभाग को चालू करवाने की प्रक्रिया में अंतिम चरण में है।
कोटा के विकास कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करने पर फोकस रहेगा
मीणा ने कोटा जिला कलक्टर की नई जिम्मेदारी के बारे में कहा कि कोटा शहर में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें समयबद्धता से पूर्ण करवाने पर फोकस किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की जो भी समस्याएं और लम्बित मुद्दे है, उनको प्राथमिकता से सभी के सहयोग से पूरा करेंगे।
झालावाड़ की कमान नारी शक्ति के हाथों में
झालावाड़ जिले की कमान नारी शक्ति के हाथों में आ गई है। मोनिका सैन पुलिस अधीक्षक है और जिला कलक्टर भी अब महिला को लगा दिया है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग