scriptजल जीवन मिशन: घर-घर नल से जल की आस अधूरी,85 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी | Jal Jeevan Mission: Hope for water from tap in every house remains unfulfilled, water did not reach 85 thousand houses | Patrika News
झालावाड़

जल जीवन मिशन: घर-घर नल से जल की आस अधूरी,85 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी

-योजना में 400 करोड़ से अधिक खर्च

झालावाड़May 16, 2024 / 11:27 am

harisingh gurjar

-योजना में 400 करोड़ से अधिक खर्च

-योजना में 400 करोड़ से अधिक खर्च

.जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग पेयजल के लिए चारों तरफ परेशान है। ऐसे में केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजना में शामिल जलजीवन मिशन भी समय पर पूरी होती नजर नहीं आ रही है। सरकार द्वारा 2024 में हर घर में नल पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन,योजना की कुछआ चाल के चलते हर घर में नल कनेक्शन पहुंचना असंभव है। योजना को लेकर जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड़ भी नल विहिन घरों में जल्द नल पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद भी भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है।

जिले में 85 हजार जल कनेक्शन होना बाकी-

जिले में जल जीवन मिशन के तहत मार्च 2024 तक कुल 253622 घरों में जल संबन्ध किए जाने का लक्ष्य था,जिसमें 167991 ही जल कनेक्शन किए गए हैं, जिसमें अभी 85798 कनेक्शन और किए जाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गांवों में 222689 कनेक्शन की स्वीकृति है, जिसमें वर्ष 2023-24 में 29798 यानी 49.99 प्रतिशत हो चुके है।

दिखावा साबित हो रहे कनेक्शन-

एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 32270 स्वीकृत है। इस वर्ष का लक्ष्य 6318 के विरुद्ध 2717 कनेक्शन किए जा चुके है। जिले के 361 ग्रामों में शत प्रतिशत कनेक्शन पूर्ण हो चुके है। जिसमें से 187 ग्रामों का हर घर जल प्रमाण पत्र जारी हो चुके है, शेष के लिए तो अभी कार्यवाही ही की जा रही है। बावजूद इसके अभी भी कई गांवों में कनेक्शन दिखावा साबित हो रहे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन तो कर दिए है, लेकिन नलों में पानी नहीं टपक रहा है।

जल जीवन मिशन: फैक्ट फाइल

-अब तक राशि खर्च 405 करोड़

-इस साल का लक्ष्य-70 हजार घरों तक पानी पहुंचाना

– जिले में जल जीवन मिशन में कुल गांव- 1478

-जल जीवन मिशन में मार्च 2024 तक कुल 253316 घरों में कनेक्शन किए जाने का लक्ष्य
-जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गावों के लिए 222689 कनेक्शन की स्वीकृति है। जिसमें लक्ष्य 82540 का है जिसमें से 15508 कनेक्शन हो चुके है।
-एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 30627 कनेक्शन किए जा चुके है। इस वर्ष का लक्ष्य 16 हजार 208 के विरुद्ध 4089 कनेक्शन किए जा चुके है।

-जिले के 59 ग्रामों में शत प्रतिशत कनेक्शन पूर्ण हो चुके है। जिसमें से 11 ग्रामों का हर घर जल प्रमाण पत्र जारी हो चुके है,शेष का प्रक्रियाधीन है।
जिले में इन 14 वृहृत परियोजनाओं से होगी पेयजल आपूति -छापी -छापी विस्तार -गुलेंडी -कालीखार -जावर चंदीपुर -परवन अकावद -गागरोन -रेवा -भीमनी -माधवी -पिपलाज -चंवली-रायपुर

हमारा प्रयास समय पर जल उपलब्ध हो-

हमारा प्रयास है की इस वर्ष के अंत तक ज्यादा से ज्यादा काम हो जाएं, और शेष रहे घरों में नल कनेक्शन पहुंचाए, ताकि लोगों को समय पर जल उपलब्ध हो सके।अभी करीब 85 हजार नल कनेक्शन होना है।

वीके गोयल अधीक्षण, अभियंता जलदाय विभाग, झालावाड़।

Hindi News/ Jhalawar / जल जीवन मिशन: घर-घर नल से जल की आस अधूरी,85 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो