29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद

पिड़ावा। कस्बे में रविवार को बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के मारपीट करने पर वहां कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। एक पक्ष के लोग थाने पर एकत्र हो गए और करीब आधे प्रदर्शन किया। ये लोग एक आरोपी युवक के घर पर पहुंच गए और हंगामे […]

2 min read
Google source verification
  • पिड़ावा। कस्बे में रविवार को बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के मारपीट करने पर वहां कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। एक पक्ष के लोग थाने पर एकत्र हो गए और करीब आधे प्रदर्शन किया। ये लोग एक आरोपी युवक के घर पर पहुंच गए और हंगामे की कोशिश की।

पिड़ावा। कस्बे में रविवार को बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के मारपीट करने पर वहां कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। एक पक्ष के लोग थाने पर एकत्र हो गए और करीब आधे प्रदर्शन किया। ये लोग एक आरोपी युवक के घर पर पहुंच गए और हंगामे की कोशिश की। माहौल बिगड़ता देखकर कस्बे की दुकानें बंद हो गई। सूचना मिलने पर झालावाड़ से पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर मौके पर पहुंची। उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बे में रूट मार्च निकाला। देर रात उनकी कस्बे के मोतबीर लोगों से बातचीत हुई। इसके बाद शांति है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को कस्बे में दो समुदाय के युवकों की बाइक आपस में टकरा गई। इसके बाद उनमें कहासुनी हो गई। एक पक्ष के लोगों ने घर जाकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। इससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए। थोड़ी देर में दोनों पक्षों के ु लोग एकत्र हो गए। एक पक्ष के लोग बाजार में नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर पहुंच गए। यहां से वे एक आरोपी युवक के घर पहुंचे और हंगामा करने की कोशिश की। सूचना पर मौके पर आई पुलिस अधीक्षक ने जाप्ते के साथ कस्बे में रूट मार्च निकाला। उआ जा रहे थे।वहीं साढ़े सात बजे पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पुलिस जाप्ते केसाथ उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ लोगों से बात की। कस्बे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, भवानीमंडी के उप अधीक्षक प्रेमसिंह, एसडीएम छत्रपाल चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न थानों का जाप्ता तैनात रहा।

'' बाइक टकराने को लेकर दो युवाओं में विवाद हो गया था। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को डिटेन कर लिया है। घटना के बाद कुछ लोग कस्बे में एकत्र हो गई है। कस्बे में शांति है पुलिस बल तैनात है।

  • ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग