8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिसकर्मी बताकर व्यापारी से सोने की अंगूठी की ठगी करने का प्रयास

2 min read
Google source verification
  • भवानीमंडी. थाना क्षेत्र में इन दिनों 2 युवकों द्वारा अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को सब्जीमंडी में सब्जी खरीद रहे व्यापारी से आर्मी की ड्रेस में दो युवकों ने झालावाड़ स्पेशल पुलिस टीम के पुलिसकर्मी बताकर सोने की अंगूठी को ठगने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी की अंगुली में अंगूठी टाइट होने की बात कहने पर युवक ठगी नहीं कर पाए।
  • भवानीमंडी. थाना क्षेत्र में इन दिनों 2 युवकों द्वारा अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को सब्जीमंडी में सब्जी खरीद रहे व्यापारी से आर्मी की ड्रेस में दो युवकों ने झालावाड़ स्पेशल पुलिस टीम के पुलिसकर्मी बताकर सोने की अंगूठी को ठगने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी की अंगुली में अंगूठी टाइट होने की बात कहने पर युवक ठगी नहीं कर पाए।
  • व्यापारी राधेश्याम पोरवाल ने बताया कि वह सुबह 10 बजे सब्जीमंडी में सब्जी खरीद रहा था। तभी एक व्यक्ति ने आकर उससे कहा कि साहब बुला रहे हैं। मैं उस युवक के कहने पर एक तरफ साइड में चला गया। उन दोनों ने मुझसे कहा कि हम झालावाड़ पुलिस की स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी है। एक माह पूर्व गणपति ज्वैलर्स पर हुई चोरी की तफ्तीश करने आए हैं। आप अपनी अंगूठी खोल कर रख लो। इस पर पोरवाल ने कहा कि अंगूठी टाइट है। साबुन से हाथ गिले करने पर ही खुलेगी। जिस पर उन्होंने पास से गुजर रहे एक युवक से गले में पहन रखी चेन अंदर करने की बात कही। मेरे द्वारा अंगूठी नहीं खोलने पर वह दोनों बातचीत करके चले गए। दोनों युवकों ने आर्मी की ड्रेस पहन रखी थी। वहीं थानाधिकारी रमेश मीणा का कहना है कि सूचना मिलने के साथ ही पुलिस टीम को आरोपियों कि तलाश में लगा दिया।
  • पूर्व में भी हो चुकी ठगी की वारदात
  • 31 अगस्त को भैंसोदामंडी निवासी रेलकर्मी रमेशचंद गुप्ता के साथ झालावाड रोड पर रेलवे स्टेशन से भवानीमंडी आते वक्त दो बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बातों में उलझाकर मर्डर की झूठी बात कहकर सोने की चेन एवं अंगूठी को ठग ली। वारदात की शिकायत भी पुलिस थाने में दी गई थी। इसी प्रकार भवानीमंडी निवासी व्यापारी मनोहर गोटावाला को भी दो बाइक सवार ने रोककर चैकिंग के नाम पर अंगूठी व चेन खुलवाने का प्रयास किया था। जिस पर पुलिस ने दोनों ही मामला में प्रकरण दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस अभी तक शातिर ठगों को पकड़ नही पाई है।