27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Inflation Relief Camp : कलक्टर ने जब मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी के बारे में पूछा तो बगले झांकने लगी महिला मेट

झालावाड़ जिला कलक्टर कलक्टर अचानक पहुंचे महंगाई राहत शिविर में

Google source verification

झालावाड़. जिले के खानपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मंड में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन शाम को पहुंचे। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से विभागवार योजनाओं की जानकारी ली।

शिविर में महिला मेटों से मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेने पर बगले झांकने लगी। एक मेट ने 140 तो दूसरी ने 200 व तीसरी ने 230 रुपए बताई। वहीं विद्युत निगम के कर्मचारी को कृषि कनेक्शन पर फ्री यूनिट की जानकारी ली। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिकों को हैंडपंप पाइप लाइन उपलब्ध करवाने को लेकर मौके पर जिला कलक्टर ने दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए। शिविर में रेंजर के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।

शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल, तहसीलदार भरत कुमार यादव, बीडीओ भगवान सिंह, सीबीईओ बालचंद नागर, सीडीपीओ सत्येंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार भरत यादव, नायब तहसीलदार रमेश चंदेल, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामहेतार मेघवाल एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में 1424 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित किए।

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़