
Jhalawar Horrific Accident : झालावाड़ में हुआ एक दर्दनाक हादसा। झालावाड़ जिले के भवानी मंडी स्थित अलाव गांव में शनिवार रात खेत पर दो सगी बहनें सो रही थी। अचानक एक ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि जिसमें एक बहन की मौत हो गई और दूसरी का हालत चिंताजनक है।
पुलिस के अनुसार अलाव गांव निवासी मांगीलाल अपने खेत पर किराए का ट्रैक्टर लेकर आया था और गेहूं की फसल निकाल रहा था। रात अधिक होने की वजह से उसने अपनी दोनों बेटियों को घर जाकर जाने को कहा। पर दोनों बेटियां खेत में खड़े ट्रैक्टर के आगे जाकर सो गई। घुप्प अंधेरा था। फसल निकालने के बाद मांगीलाल ने अचानक बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। दोनों बहनें ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
जब इसकी जानकारी हुई तो हलाके में हाहाकार मच गया। दोनों को गंभीर हालत में भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
सरकारी अस्पताल 9 वर्षीय छोटी बेटी राजकुमारी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 वर्षीय मोनिका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
भवानीमंडी पुलिस ने रविवार सुबह करीब 10 बजे के करीब राजकुमारी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
Published on:
30 Mar 2025 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
