31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी को लाखों का राजस्व देने वाले अन्नदाता ठंडे पानी को तरस रहे

मंडी को लाखों का राजस्व देने वाले अन्नदाता ठंडे पानी को तरस रहे

2 min read
Google source verification
  • भवानीमंडी.किसानों के हितों को लेकर यूं तो सरकार कई योजनाओं का दावा कर रही हैं, लेकिन पसीना बहाकर की कमाई को अनाज मंडी पहुंचाने वाला अन्नदाता भीषण गर्मी में गर्म पानी पीकर कंठ तर करने को मजबूर हो रहा है। भवानीमंडी की कृषि उपज मण्डी में वाटर कूलर प्रदर्शनी बन गया है। यह ठंडे की जगह गर्म पानी उगल रहा है।

भवानीमंडी.किसानों के हितों को लेकर यूं तो सरकार कई योजनाओं का दावा कर रही हैं, लेकिन पसीना बहाकर की कमाई को अनाज मंडी पहुंचाने वाला अन्नदाता भीषण गर्मी में गर्म पानी पीकर कंठ तर करने को मजबूर हो रहा है। भवानीमंडी की कृषि उपज मण्डी में वाटर कूलर प्रदर्शनी बन गया है। यह ठंडे की जगह गर्म पानी उगल रहा है। कृषि मंडी में ठेकेदार द्वारा टैंकर से टंकियों में पानी की सप्लाई की जा रही है। मंडी में आधा दर्जन स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था है, पर किसी भी स्थान पर गला तर करने वाला पानी किसानों व हम्मालों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मंडी कार्यालय के अंदर तो वाटर कूलर लगा हुआ है। जिससे वहां पर तैनात कर्मचारीगण तो ठंड़ा पानी पी रहे है।

किसानों व हम्मालों ने बताई पीड़ा

मध्यप्रदेश के माचलपुर निवासी घनश्याम ने बताया कि वह सोयाबीन बेचने के लिए कृषि मंडी में आए हैं। इस भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर होकर जब ठंडे पानी की तलाश में निकले तो पूरी मंडी घूम लिए लेकिन कहीं भी शीतल जल नहीं मिला। मध्यप्रदेश के जीरापुर के अम्बालावे गांव निवासी रामकरण, रामलखन ने बताया कि मंडी में तीन स्थानों पर पानी तो पिया है लेकिन वह गर्म था। ऐसे में बाहर दुकान से बोतल खरीदकर पानी पीना पड़ा।

हम्माल पप्पू ने बताया कि मंडी में तीन दिन से ठंंड़े पानी की दिक्कत आ रही है। प्रशासन को पानी को लेकर कैम्पर मंगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। हम्माल ने बताया कि ऐसी गर्मी की पानी पीने के लिए नल के ही हाथ लगाना मुश्किल हो रहा है। नल से गर्म पानी निकल रहा है।

कुछ दिनों से वाटर कूलर खराब है। उसको ठीक कराने के लिए कोटा भेजा है। जल्द ही यहां ठंडा पानी मिलने लगेगा।

पिंटु मकवाना, कनिष्ठ अभियंता

वाटर कूलर की मोटर खराब हो गई है। जो शायद लगाने का काम किया जा रहा है। मोटर सही नहीं हुई तो मंडी में ठड़े पानी की व्यवस्था की जाएगी।

  • सुदीप सालेचा, अध्यक्ष ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन भवानीमडी

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग