scriptVIDEO: शादी रचा रहे प्रेमी युगल को ढूंढते पहुंची पुलिस पर पथराव, उल्टे पैर भागे जवान | Jhalawarpatan loving couple who were getting married threw stones at the police viral video | Patrika News
झालावाड़

VIDEO: शादी रचा रहे प्रेमी युगल को ढूंढते पहुंची पुलिस पर पथराव, उल्टे पैर भागे जवान

एक प्रेमी युगल को तलाशने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया।

झालावाड़May 27, 2025 / 08:20 am

Lokendra Sainger

jhalrapatan news

Photo- Patrika

झालरापाटन में नगर के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्रेमी युगल को तलाशने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष पुलिस पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि युवती बालिग है और अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घर से निकली है। सूचना के आधार पर चेचट थाना पुलिस की टीम रविवार दोपहर निजी वाहन से झालरापाटन स्थित भूतेश्वर मंदिर पहुंची, जहां दोनों विवाह कर रहे थे।
जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, माहौल बदल गया। युवती और उसके समर्थन में खड़े लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। इस दौरान पुलिस का निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, पथराव से वाहन का शीशा टूट गया।
चेचट थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं और वे अपनी मर्जी से विवाह कर रहे थे। ऐसे में कानूनन पुलिस उन्हें रोक नहीं सकती। वहीं झालरापाटन पुलिस का कहना है कि चेचट थाने द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / VIDEO: शादी रचा रहे प्रेमी युगल को ढूंढते पहुंची पुलिस पर पथराव, उल्टे पैर भागे जवान

ट्रेंडिंग वीडियो