झालरापाटन में नगर के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्रेमी युगल को तलाशने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और पुरुष पुलिस पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि युवती बालिग है और अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घर से निकली है। सूचना के आधार पर चेचट थाना पुलिस की टीम रविवार दोपहर निजी वाहन से झालरापाटन स्थित भूतेश्वर मंदिर पहुंची, जहां दोनों विवाह कर रहे थे।
जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, माहौल बदल गया। युवती और उसके समर्थन में खड़े लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। इस दौरान पुलिस का निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, पथराव से वाहन का शीशा टूट गया।
चेचट थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं और वे अपनी मर्जी से विवाह कर रहे थे। ऐसे में कानूनन पुलिस उन्हें रोक नहीं सकती। वहीं झालरापाटन पुलिस का कहना है कि चेचट थाने द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।