
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झालावाड़। Makar Sankranti 2023 को लेकर बाजारों में रौनक अभी से देखने को मिल रही है। विद्यालयों में अवकाश के चलते बच्चों में पतंगों को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बाजार में लगी पतंग की दुकानों पर अभी से ही भीड़ नजर आ रही है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में पतंगों व मांजे के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष पतंग, मांजा, सादा धागा, चरखी की कीमत डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गई है।
मोदी गायब, मोटू-पतलू छा रहे:
गत वर्ष तक मोदी की तस्वीर वाली पतंगे बाजार में खूब धूम मचा रही थी। इस वर्ष पतंगों में मोदी की तस्वीर वाली पतंग नहीं आई है। कार्टून कैरेक्टर में मोटू पतलू बच्चों को लुभा रहे हैं।
महंगे पेट्रोल-डीजल और धागे ने बढ़ाए दाम:
विक्रेताओं ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के साथ ही इस बार धागे के दाम भी बढ़े हैं। ऐसे में पतंगों और मांजे के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पहले धागा 60 रुपए में आता था, वह अब 90 रुपए में आ रहा है।
यह भी पढ़ें : पर्व का पुण्यकाल 15 जनवरी को, बनेगा त्रिग्रही योग
5 से 60 रुपए तक की पतंगे:
पतंग विक्रेता बिल्लू कश्यप ने बताया कि इस बार 5 रुपए से लेकर 60 रुपए तक की पतंगे आई है। इसमें सबसे अधिक झालर वाली पतंग लोगों को पसंद आ रही है। इसके अलावा पैराशूट बेलून, हेप्पी न्यू ईयर, लम्बू, मटका, सतरंगी पतंगें भी मौजूद है।
Published on:
03 Jan 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
