
सैन्य सम्मान हुआ अंतिम संस्कार (फोटो: पत्रिका)
Tragic Road Accident: झालावाड़ ज़िले के हरिगढ़-बाघेर रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय सेना में तैनात जवान जितेन्द्र सिंह हाड़ा (40) की कार अनियंत्रित होकर खाळ पर बनी पुलिया की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में चल रहा है।
जितेन्द्र सिंह डूंगरपुर के रहने वाले थे और इस समय अग्रसेन कॉलोनी, झालावाड़ में रह रहे थे। वे सेना में जम्मू-कश्मीर के पूंछ-रजौरी सेक्टर में तैनात थे। हाल ही में वे छुट्टियां लेकर गांव आए थे और फसल देखने के बाद झालावाड़ लौट रहे थे। रास्ते में हरिगढ़ के पास यह हादसा हो गया। भाई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जितेन्द्र 28 जुलाई को ड्यूटी पर वापस जाने वाले थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
जितेन्द्र ने महज 10 दिन पहले यानी 4 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे मनाया था। किसी को क्या पता था कि यह जन्मदिन उनका आखिरी होगा।
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके घर लाया गया। इसके बाद शहर में अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जवान की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटकर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। रोटरी क्लब मुक्तिधाम में सैनिक का अंतिम संस्कार सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। इस दौरान कोटा से आई सेना की टीम ने जवान को सलामी दी।
Updated on:
15 Jul 2025 04:02 pm
Published on:
15 Jul 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
