झालावाड़, झालावाड़ जिले में मंगलवार को फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिले के कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। जिले के सुनेल कस्बे में मंगलवार दोपहर बाद करीब पौने दो बजे अचानक मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक चला। इसके बाद भी रिमझिम बारिश का होती रही। वही बारिश से पूर्व प्रशासन के द्वारा किए गए आपदा प्रबंधन के दावे की पोल खुलती नजर आई प्रशासन द्वारा कस्बे की नालियों व बड़े नालों की सफाई नही करवाने के कारण बारिश का पानी निचली दुकानों में भरने जैसे स्थिति बन गई। इसी के साथ कस्बे की सडक़े दरिया बन गई इससे आने जाने वाले राहगीरों को सडक़ों पर पानी भरने के कारण निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा आर्य समाज रोड़ पर नालियों के ऊपर ढंकान क्षतिग्रस्त को मरम्मत के लिए खोले जाने के कारण दोपहिया वाहन चालक गिरते नजर आए। उधर झालावाड़ शहर में तीन बजे रिमझिम बारिश हुई। भीमसागर क्षेत्र में भी जोरदार बारिश हुई।