झालावाड़.जिले के असनावर कस्बा निवासी एक बालिका ने अपनी पढ़ाई के बूते देशभर में जिले का नाम रोशन किया। असनावर निवासी निकिता शर्मा पुत्री कैलाश चंद शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा प्राप्त पढ़ाई में कई कीर्तिमान स्थापित किए। जिसमें कनोडिया महिला महाविद्यालय जयपुर से बीएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया आईआईटी में एमएससी में प्रवेश करने हेतु जैम परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 262 प्राप्त कर भौतिक विज्ञान में आईआईटी गांधीनगर से एमएससी मैं गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गेट में ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त कर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में साक्षात्कार के पश्चात भाभा परमाणु अनुसंधान सेंटर की ब्रांच आरआरसीएटी इंदौर में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्ति से ग्राम का असनावर एवं परिजनों में हर्ष की लहर फैल गई।
भाभा तक की सफलता की कहानी निकिता की जुबानी….
निकिता शर्मा ने बताया कि मैंने शुरुआती शिक्षा असनावर कस्बे में की। इसके बाद झालावाड़ रूपनगर स्कूल से 12वीं पास की। 12वीं में 90 फीसदी अंक प्राप्त किया। उसके बाद राजस्थान विवि के बीएससी कनोडिया पीजी महिला कॉलेज से बीएससी की। इसके बाद एमएसी गांधी नगर से किया। एक साल रूक कर नेट जेआरएफ गेट की तैयारी की। गेट मोर्च में ऑला इंडिया 20वीं रेैंक प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों से मेरा आग्रह है कि आप 100 फीसदी जो भी प्राप्त करना चाहते हैं उसे एकाग्रता के साथ देंगे तो आप उसे प्राप्त कर सकते हैं।
जिले का नाम रोशन किया-
ग्रामीण बालिका ने झालावाड़ जिले का नाम रोशन कर प्रथम वैज्ञानिक अधिकारी होने का गौरव प्राप्त किया । निकिता शर्मा ने अपनी सफलता के लिए गुरुजन एवं पिता कैलाश चन्द शर्मा व माता कृष्णा गौतम तथा परिवारजनों को दिया है। निकिता का रविवार को झालावाड़ पहुँचने पर राजेंद्र शर्मा,ललित शर्मा, रमेश शर्मा, नील कमल त्रिवेदी, मंजू त्रिवेदी, राज त्रिवेदी, बहन ऋषिता एवं गोपाल विहार कॉलोनी वासी नंद सिंह नाथावत, सिद्धार्थ सिंह, हर्षित गौतम गजराज सिंह, यश गौतम, कुलदीप सिंह, पवन शर्मा, भानु प्रताप सिंह, रामस्वरूप शर्मा आदि ने स्वाग किया।