1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

राडी के बालाजी रोड पर गला रेत कर की एक व्यक्ति की हत्या, एक को किया डिटेन

  -हत्या का कारण नहीं आया सामने

Google source verification

झालावाड़.शहर में गुरुवार सुबह करीब पौने 11 बजे राड़ी के बालाजी रोड पर एक व्यक्ति की उसकी दुकान के सामने गला रेतकर हत्या कर दी।
कोतवाली सीआई महावीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई एजाज अहमद ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई इरफान (31) पुत्र सिराज अहमद निवासी हबीब नगर साउंड डीजे की दुकान चलाता था। वो सुबह 10.30से 11 बजे के बीच दुकान पर गया हुआ था, उसी दौरान पप्पी व उसके भाई आजाद व दो-तीन अन्य ने उसकी तलवार व गुप्ती से हत्या कर दी। गला कटने पर अधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

भाई बोला मेरे सामने ही गलाकाट दिया-
मृतक के भाई एजाज अहमद वकील ने बताया कि रोज की तरह मेरा भाई इरफान उसकी दुकान पर गया हुआ था। उसने दुकान खोली हुई थी कि चार-पांच लोगों ने बूरी तरह से उसका गला काट दिया। जब मैं पहुंचा तो पप्पी व शहजाद व दो-तीन अन्य ने प्लानिंग के साथ उसका मर्डर कर दिया। जब मैं पहुंचा तो एक व्यक्ति उसका गला काट रहा था, एक गुप्ती की उसके मार रहा था। मैंने मेरे भाई को बचाने के लिए एक दो के मारी भी, बचाने की काफी कोशिश की,लेकिन मैं मेरे भाई को बचा नहीं पाया। मेरी आंखों के सामने उसको मार दिया। मेरे भाई की दुकान के सामने ही मारने वालों का घर है। उनमें से एक व्यक्ति पंचर की दुकान भी लगाता है।

मृतक के तीन बच्चे-
मृतक के छोटे भाई एजाज ने रुआंसे गले से बताया कि उसके भाई इरफान के तीन बच्चे है, जिसमें एक आठ साल का दूसरा छह साल का व एक चार साल की बालिका है। उनका अब क्या होगा। चिकित्सालय में मृतक की मां विलाप कर रही थी,इसे परिजनों व अन्य लोगों ने कार से घर पहुंचाया। इरफान राडी के बालाजी रोड पर साउंड व डीजे की दुकानलगाता था। जो आरोपियों के घर के सामने ही है। हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

आरोपी की तलाशी के लिए टीमें रवाना-
झालावाड़ उप अधीक्षक मुकुल शर्मा एसआरजी चिकित्सालय पहुंचे और घटना के बारे में मृतक के भाई से पूरी सूचना ली। शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि मन मोहल्ला राड़ी के बालाजी रोड पर एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। इस पर एफएसएल टीम रवाना की गई है।घटना स्थल से कई साक्ष्य लिए गए है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया है।

एक व्यक्ति को डिटेन किय-
मैं मौके पर पहुंचा हूं साक्ष्य जुटा रहे हैं। इरफान की हत्या के मामले में अभी एक व्यक्ति को डिटेन किया है, अन्य की भी तलाश की जा रही है।
चिंरजीलाल मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, झालावाड़।