
अंगदान: मिसाल पेश कर गए भूरिया, सम्मान हुआ अंतिम संस्कार
चौमहला.एक खामोशी..अनेक मुस्कान..आओ करे..अंगदान। चिकित्सा विभाग के इस आदर्श वाक्य को रविवार को जिले के एक कंजर डेरे के एक परिवार ने चरितार्थ कर दिखाया। समाज की मुख्यधारा से दूर रहने वाले चौमहला क्षेत्र के बामन देवरिया कंजर डेरा निवासी भूरिया कंजर ने अंगदान कर एक अनोखी मिसाल पेश की। जरायम पेशा कंजर जाति के भूरिया कंजर के परिजनों की सहमति से किया गया अंगदान का निर्णय क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है। यह इस तरह का जिले में संभवत: पहला मामला है।
भूरिया को रविवार को राजस्व, चिकित्सा व पुलिस विभाग द्वारा ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। भूरिया जाते-जाते तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया। चार बच्चे है मृतक भूरिया के- मृतक भूरिया के छोटे-छोटे चार बच्चे है। जिसमे तीन लड़कियां तथा एक लड़का है। पत्नी व मां है तथा पिता की मौत हो चुकी है। मृतक चार भाई है जिसमें भूरिया तीसरे नंबर का था। पप्पू व सोजान बड़े भाई है एवं अर्जुन छोटा भाई है।
ससम्मान किया अंतिम संस्कार-
झालावाड़ से स्पेशल एंबुलेंस से शव गांव में पहुंचने पर पुलिस जवानों ने दो मिनिट का मौन रख श्रदांजलि दी। राजस्व विभाग कि ओर से कानूनगो गणेश राम चिरौलिया, चिकित्सा विभाग कि ओर से डॉ. राजकुमार बाघेला ने शाल ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। कंजर डेरे में रविवार दोपहर को गमगीन माहौल में भूरिया काअंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर कंपाउंडर राजेश दिनकर,पटवारी पवन सिंह शेखावत,शोभाराम रैबारी, उन्हेंल नागेश्वर थाना प्रभारी धनराज गुर्जर, एएसआई पूरीलाल वर्मा, राजेश शर्मा, मनू सिंह, अनिल कुमार, किटिया सरपंच प्रतिनिधि कालूसिंह, प्रधानाध्यापक कुमोद शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। परिजनों का किया सम्मान झालावाड़.एसआरजी चिकित्सालय में अंगदान करने वाले ब्रेन डेड भूरिया के परिजनों का रविवार को शहरवासियों ने सम्मान किया। जिसमें डीन पी. झंवर, सीएमएचओ डॉ.साजिद खान, ओम पाठक, आमीर खान सहित एसआरजी चिकित्सालय स्टाफ ने सम्मान किया।
Published on:
25 Feb 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
