28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोशन होंगे लोगों के घर,पंचायतों की भी भरेगी झोली

-ग्राम पंचायतों को प्रति कनेक्शन पर मिलेगा एक हजार रुपए

2 min read
Google source verification

लोगों को बिजली के भारी भरकम बिलों से राहत देने एवं घरों को सौर ऊर्जा से रोशन कर बिजली बचत की मंशा से केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अब ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने का जरिया भी साबित होगी। योजना का गांवो तक लाभ जल्द पहुंचे, इसके लिए सरकार योजना में ग्राम पंचायतों की भागीदारी बढ़ाने जा रही है। सरकार ने इस योजना में कार्य करने पर पंचायतों को प्रति कनेक्शन एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। गांवों तक प्रधानमंत्री सूर्य घरयोजना के क्रियान्वयन को लेकर जारी निर्देशों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी जिला परिषदों को सौंपी गई है।

शासन सचिव ने जारी किए आदेश-

प्रदेश में शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने राज्य के सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस बारे में निर्देश पत्र जारी कर दिए है। इसमें कहा कि फरवरी में शुरू हुई प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों को मासिक 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान करने के लिए रूफ टॉप सौर ऊर्जा स्थापित किया जाना है। पंचायती राज संस्थाओं को इस योजना में एक हजार रुपए की राशि प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन के रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायती राज संस्थाओं को योजना के संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित कर उनके घरों पर रूफ टॉप सोलर लगवाना होगा।

इस तरह तय किया मासिक लक्ष्य-

आदेश में बताया कि गया है कि मिशन अन्त्योदय सर्वे 2020 के अनुसार, राजस्थान के 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 722 घरों में से 9 लाख 27 हजार 901 घरों को योजना के तहत लक्षित किया गया है। इसके लिए जुलाई तक 45395, अगस्त तक 1 लाख 85 हजार 550, सितंबर तक 3 लाख 71 हजार 160 तथा दिसंबर तक 9 लाख 27 हजार 901घरों में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है।

पंचायतों की बढ़ेगी आय-

योजना में प्रोत्साहन राशि ग्राम पंचायतों के पीडी खातों में जाएगी। ग्राम पंचायत सौ घरों को भी प्रोत्साहित कर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाती है तो उसके खाते में एक लाख रुपए पहुंचेंगे। इस राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था में ग्राम पंचायत कार्यकारी एवं पंचायत समिति व जिला परिषद मॉनिटरिंग संस्था मानी जाती है।

जिले में इतनी है ग्राम पंचायत-

झालावाड़ जिले में254 ग्राम पंचायतें है। जिनमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 100 घरों में रूप टॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य पंचायती राज विभाग की ओर से दिया गया है। ऐसे में जिले में करीब 25 हजार 400 सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य दिया गया है।ऐसे में जिले में पंचायत राज विभाग को करीब ढ़ाई करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। जिससे ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य करवाए जा सकेंगे।

प्रेरित करेंगे-

शासन सचिव की ओर से निर्देश मिले है।सरकार की अच्छी योजना है। प्रत्येक घर पर एक हजार रुपए मिलने से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी। इसे जल्द लागू करवाकर सभी ग्राम पंचातयों को ज्यादा से ज्यादा लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। ये पर्यावरण रक्षा के लिए भी अच्छा है।

शंभुदयाल मीणा, सीईओ जिला परिषद,झालावाड़।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग