27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

प्री नैक टीम ने पीजी कॉलेज में गत पांच साल में हुए काम का लिया जायजा

राजकीय पीजी कॉलेज में नैक टीम की प्रस्तावित विजिट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को प्री नेक टीम विजिट संपन्न करवाई। राज्य सरकार द्वारा टीम में बूंदी, कोटा और टोंक के प्रोफेसर ने नैक टीम को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय का निरीक्षण किया

Google source verification

राजकीय पीजी कॉलेज में नैक टीम की प्रस्तावित विजिट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को प्री नेक टीम विजिट संपन्न करवाई। राज्य सरकार द्वारा टीम में बूंदी, कोटा और टोंक के प्रोफेसर ने नैक टीम को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने संपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की, और तैयारी पर संतोष प्रकट करते हुए आगे उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए।कॉलेज आयुक्तालय की ओर से गठित टीम सुबह ठीक 9.30 बजे कॉलेज पहुंची। टीम में शामिल प्रोफेसर सुचीता जैन व प्रोफेसर महेश कुमावत, डॉ दिलीप राठौर का संकाय सदस्यों व प्राचार्य द्वारा स्वागत किया।


गत पांच साल का लेखा-जोखा पेश किया-
इसके बाद कॉलेज के रुम नंबर 41 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फूल सिंह गुर्जर ने महाविद्यालय का विगत 5 वर्षों की उपलब्धियां का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जबकि आईक्यूएसी कमेटी के संयोजक प्रो.डीएसएन प्रसाद ने तकनीकी मुद्दों पर प्रस्तुति देते हुए महाविद्यालय की चुनौतियां एवं उपलब्धियां की प्रस्तुति दी।


विषयवार हुआ प्रजेंटेशन-
प्रजेंटेशन के क्रम में समाजशास्त्र विभाग के लिए प्रोफेसर जीके मालवीय, रसायन विज्ञान के लिए डॉ. अजय गुप्ता, जंतु विज्ञान के लिए डॉ.कुरैशी,महिला प्रकोष्ठ के लिए रेणु मीणा, सांस्कृतिक समिति के लिए डॉ. सुमन खींची,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिंदी विभाग के लिए डॉ. राम किशन माली ने प्रस्तुति दी। उर्दू विभाग के लिए फहीमुद्दीन ने,वनस्पति विज्ञान विभाग के लिए डॉ. विजय प्रकाश मीणा ने प्रस्तुति दी।निरीक्षण दल ने छात्रावास एवं ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण कर विभिन्न सुझाव दिए।

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़