
परियोजना निदेशक ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण
परियोजना निदेशक ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण
-झालावाड़ व झालरापाटन के करीब 17 हजार 600 घरों में होगे सीवरेज कनेक्शन
झालावाड़. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के परियोजना निदेशक डॉ. जितेन्द्र सोनी ने शनिवार को जिले में चल रहे सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आरयूआईडीपी के तृतीय चरण में सीवर लाईन के 144.73 किमी का कार्य किया जाना है जिसमें से झालावाड़ मे 107 किमी व झालरापाटन मे 37.4 किमी का कार्य किया जाना है। 30.163 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रताप नगर, धनवाड़ा व कृष्णा नगर स्थित मध्यवर्ती सीवरेज पंपिग स्टेशन का सिविल कार्य करीब 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। वहीं खण्डिया व तेजाजी मन्दिर झालरापाटन स्थित मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन का खुदाई का कार्य प्रगति पर है। तृतीय चरण में 6918 मैनहॉल का कार्य किया जाना जिसमें से अब तक 1173 मैनहॉल का कार्य किया जा चुका है। हाऊस सिवर कनेक्शन का कार्य मध्यवर्ती सीवरेज पंपिग स्टेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाएगा।
-17 हजार 600 घरों में होगें कनेक्शन
उन्होंने बताया कि झालावाड़ व झालरापाटन शहर में चट्टानी धरातल है एवं कुछ स्थानों पर सीवरेज नेटवर्क डिजाईन अधिक गहराई होने के कारण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त सीवरेज पंपिंग स्टेशनों की गहराई लगभग 10-15 मीटर के मध्य है जिसके कारण अन्य शहरों के मुकाबले यहां प्रगति वांछित गति से नहीं हो पा रही है। तृतीय चरण के सीवरेज कार्य पूर्ण होने के पश्चात् झालावाड़ व झालरापाटन के करीब 17 हजार 600 घरों के सीवरेज कनेक्शन हो जाने से सीवरेज जल के निकासी की सुविधा उन्हें प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के पूर्ण हो जाने से झालावाड़ व झालरापाटन शहरों के करीब 85 प्रतिशत क्षेत्र सीवरेज प्रणाली से जुड़ जाएगा।
-यहां किया निरीक्षण
परियोजना निदेशक ने धनवाड़ा तथा यहां स्थित सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, प्रताप नगर के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, खण्डिया के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, कंचन सिटी, कनक सिटी तथा कपिलवस्तु कॉलोनियों में चल रहे सीवर लाईन के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अधिशाषी अभियंता वीसी गोयल, टीम लीडर के.के. शर्मा, एसीएम अनुपम मालवीय, जेईएन राजकुमार, परविन्द्र चौधरी एवं संवेदक के प्रतिनिधि, नगर परिषद एईएन अनिल कनवाडिय़ा व तरूण जैन उपस्थित रहे।
-(जितेंद्र जैकी, झालावाड़)
Updated on:
02 Feb 2019 08:13 pm
Published on:
02 Feb 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
