11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में 51 हजार उपभोक्ताओं पर है डबल राशन कार्ड, एक नहीं 2 स्थानों से उठा रहे राशन, रसद विभाग अलर्ट

Food Security Scheme Update : राजस्थान में बड़ा गड़बड़झाला। राजस्थान में 51 हजार उपभोक्ता 2 स्थानों से राशन ले रहे हैं। खाद्य व रसद विभाग को जब यह जानकारी हुई तो वह चौंक गया। विभाग ने 30 जून तक दोहरे नाम वाले उपभोक्ताओं के वेरिफकेशन की समय सीमा तय की है।

Rajasthan 51 thousand Consumers Double Ration Cards they are collecting 2 places ration Food and Jhalawar Supply Department Alert
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

हरिसिंह गुर्जरFood Security Scheme Update : राजस्थान में 51 हजार से अधिक उपभोक्ता दो जगह राशन कार्ड में नाम लिखवाकर दोहरा राशन उठा रहे है। पिछले दिनों जांच में दोहरे नाम पकड़ में आने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं पर रसद विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच में सामने आया कि प्रदेश में 51 हजार 602 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो दो अलग-अलग स्थानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से झालावाड़ प्रदेश में तीसरे स्थान पर है, जहां 4 हजार 151 उपभोक्ताओं के नाम दो जगह राशन कार्ड में दर्ज हैं।

ऐसे सामने आए डुप्लीकेट कार्ड

जनआधार से राशन कार्डों की यूनिट सीडिंग के बाद बड़े स्तर पर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ। किसी के पास दो राशन कार्ड थे तो किसी ने दूसरे जिले या राज्य में अपना नया कार्ड बनवा लिया था। विभागीय निरीक्षकों ने जांच कर इन डुप्लीकेट नामों की पहचान की। इन नामों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।

एमपी सीमा से जुड़े मामले ज्यादा

जांच में सामने आया है कि झालावाड़ मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है। यहां से बड़ी संख्या में लोग विवाह या रोजगार के चलते मध्यप्रदेश चले गए, लेकिन राजस्थान में भी उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा रहा। कई मामलों में एक ही आधार कार्ड से दोनों जगह नाम जुड़े हैं। इसी तरह अलवर में हरियाणा और भरतपुर में उत्तर प्रदेश सीमा से जुड़े उपभोक्ता भी दो जगह नाम जुड़वाकर राशन का लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Food Security Scheme : खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं मिलना मुश्किल, राशन कार्ड लौटाने पहुंचे नाराज लाभार्थी

30 तक नाम हटाने की चेतावनी

रसद विभाग की ओर गत दस जून को जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में 76 हजार उपभोक्ता ऐसे है, जिनके नाम दो जगह राशन योजना में जुड़े पाए गए। निरीक्षकों ने इनमें से अब तक 24 हजार 877 के नाम हटा दिए हैं, शेष 51 हजार 602 उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने 30 जून तक दोहरे नाम वाले उपभोक्ताओं के वेरिफकेशन की समय सीमा तय की है।

राजस्थान के टॉप जिले जहां पाए गए हैं डबल राशन कार्ड

अलवर - 10,806
भरतपुर - 7,136
झालावाड़ - 4151

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं

अन्य जिलों में स्थिति

जिला - राशन कार्ड
जालोर - 2307
हनुमानगढ़ - 2211
दौसा - 2196
चित्तौड़गढ़ - 2083
धौलपुर - 1999
श्रीगंगानगर - 1947
सीकर - 1428
भीलवाड़ा - 1420
राजसमंद - 1184
जयपुर - 1177
कोटा - 319
बूंदी - 233

प्रदेशभर में 51 हजार से अधिक दोहरे नाम

सभी राशन डीलरों को उचित मूल्य दुकानों के अनुसार सूची दे दी गई है। 30 जून तक वेरिफिकेशन कर डुप्लीकेट नाम हटाए जाएंगे। झालावाड़ में लगभग 4 हजार और प्रदेशभर में 51 हजार से अधिक दोहरे नाम हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़