16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद स्कूलों के सिलेबस में हुआ बदलाव, अब ये होंगे नई किताबों के नाम

New Syllabus 2025-26: यह सिलेबस विभाग की ओर से गठित नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम लेखन समिति ने तैयार किया है। इन किताबों को इसी माह अनावार किया जाएगा।

राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में  नई आई किताबों की गिनती करते कार्मिक (फोटो: पत्रिका)

Jhalawar News: राजस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के सिलेबस में बदलाव किया गया है। सामान्य शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा में भी नए सत्र में पहली से पांचवी तक का नया सिलेबस लागू होगा। शिक्षा मंत्री ने नए सिलेबस को मंजूरी दे दी है। ऐसे में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) उदयपुर ने सामान्य शिक्षा का सिलेबस नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किया है। अब राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल इन किताबों को छपवा रहा है।

इस तरह से हुआ बदलाव

संस्कृत शिक्षा विभाग ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मापदंडों के अनुसार विद्यालय संरचना 5 3 3 पर आधारित नवीन पाठ्यपुस्तक तैयार कर ली है। यह सिलेबस विभाग की ओर से गठित नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम लेखन समिति ने तैयार किया है। इन किताबों को इसी माह अनावार किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा में बाल वाटिका की 3 कक्षाओं के साथ पहली से 8वीं कक्षा तक यानी कुल 11 कक्षाअें में नया सिलेबस लागू होगा। नई संस्कृत पाठ्यपुस्तकों में मूल्य आधारित शिक्षा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा-साहित्य परोपकार, उदारता आदि मूल्य आधारित बिन्दुओं का समावेश करते हुए सिलेबस तैयार किया गया है।

ये होंगे किताबों के नाम

कक्षा एक में हिन्दी की नन्हे कदम भाग-एक, अंगे्रजी की लिटिल नरनर्स पार्ट प्रथम, गणित गिनती का खेल भाग-एक, दूसरी कक्षा में हिन्दी की नन्हे कदम भाग-दो, अंग्रेजी लिटिल नरनर्स पार्ट-दो, गतिण गिनती का खेल भाग -2, तीसरी कक्षा मे हिन्दी हिन्दी सुमनभाग-एक, अंग्रेजी स्टेप इंटो इंग्लिश पार्ट-दो,गणित इकतारा भाग-एक, पर्यावरण -हमारा परिवेशभाग-एक, चौथी कक्षा में हिन्दी- हिन्दी सुमन भाग-दो, अंग्रेजी- स्टेप इंटो इग्लिश पार्ट-2, गणित इकतारा भाग-2, पर्यावरण हमारा परिवेश भाग-दो, पांचवी कक्षा में हिन्दी-हिन्दी सुमन भाग-तीन, अंग्रेजी स्टेप इंटू इंग्लिश पार्ट-3, गणित इकतारा भाग-3, पर्यावरण -हमारा परिवेश भाग-तीन शामिल है।

यह भी पढ़ें : जयपुर के MBBS स्टूडेंट ने कोटा में दी थी जान, पिता ने प्रिंसिपल समेत 3 लोगों पर लगाए मर्डर के आरोप, नोट में बेटे ने ये लिखी थी बात

प्रथमचरण: 20 जून से 7 जुलाई तक चलेगा

इस वर्ष कक्षा 1 से 6तक नवीन पाठ्यक्रम लागू होगा, शेष कक्षा 7 से 12 में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

झालावाड़ जिले में 270 पीईईओ, यूसीईईओ के माध्यम से पुस्तकों का वितरण होगा।

पाठ्यपुस्तक मंडल केन्द्र पर करीब 3 लाख नवीन पाठ्यपुस्तकें प्राप्त हो चुकी है।

जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक 846939 पाठ्यपुस्तकों को वितरण किया जाएगा।

जिले में नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार तीन लाख से अधिक पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। जिनका वितरण 20जून से किया जाएगा। 20 व 21 जून को झालरापाटन, 22 व 23 को खानपुर ब्लॉककी इस तरह हर ब्लॉक की पुस्तकें दो दिन में वितरण कर दी जाएगी। सभी पीईईओ शाला दर्पण पोर्टल की सूचना अनुसार स्टॉक रजिस्टर के साथ सुबह 8.30बजे पाठ्यपुस्तक मंडल पर उपस्थ्ति होंगे। हमारी तरफ से सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 20 जून से प्रथम चरण का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

तेज बहादूर सिंह हाड़ा, प्रबन्धक राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केन्द्र, झालावाड़

यह भी पढ़ें : Rain Warning: प्री-मानसून बारिश के बाद IMD ने राजस्थान के 4 जिलों में जारी किया YELLOW ALERT, जानें 8-9-10 जून को कैसा रहेगा मौसम

फैक्ट फाइल-प्रदेश में नामांकन


कक्षा - नामांकन

पहली - 484986

दूसरी - 598903

तीसरी - 720895

चौथी - 776388

पांचवी - 691096

कुल - 32,72,268