
भारत में संचार क्राति के अग्रदूत रहे राजीव गांधी
भारत में संचार क्राति के अग्रदूत रहे राजीव गांधी
-कांग्रेसियों ने मनाई पुण्यतिथि, किया याद
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की २७ वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की व सर्वधर्म प्रार्थना व दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि राजीव गांधी भारत में संचार क्रांति के अग्रदूत एवं सद्भावना के प्रतीक रहे। उन्होंने इक्कीसवीं सदी के लिए भारत के विकास की आधार शिला रखी। सूचना प्रौद्योगिकी, आधुनिक संचार क्रान्ति, व कम्प्यूटर टेक्नोलोजी राजीव गांधी जी की देन है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री इकबाल अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा, पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव, सुरेश गुर्जर, नगर परिषद् सभापति मनीष शुक्ला, रामलाल मीणा, मोहम्मद शफीक खान, बृजमोहन बैरवा व आशीष शर्मा, ओम पाठक सहित कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।
कांग्रेस का मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम 25 से
झालावाड़. जिला कांग्रेस की ओर से जिले की चारो विधानसभाओं में 25 मई से मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम शुरु होगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 25 मई को सुबह 10 बजे झालरापाटन विधानसभा के केंद्र झालावाड़ में व शाम 4 बजे खानपुर विधानसभा के बकानी में कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 26 मई को सुबह 10 बजे मनोहरथाना विधानसभा के स्थान अकलेरा में व शाम 4 बजे डग विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस के जिला सचिव ओम पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांड़े, सहप्रभारी तरुण कुमार, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट व प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भाग लेगेें।
Published on:
21 May 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
