30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का जंगी प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

- मंदिर के बाहर से हटेगा अतिक्रमण

3 min read
Google source verification

बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में जिलेभर के सर्व हिन्दू समाज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। इससे पूर्व संतों ने धर्म की रक्षा के लिए सभी हिन्दू समाज से संगठित रहने का आव्हान किया। 12.30 बजे सर्व हिन्दू समाज के लोग हाथ में केसरिया पताकाएं लहराते हुए बड़ा बाजार, सीमेंट रोड, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, मामा भांजा होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे जहां संंतों के सानिध्य में जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश में हो रही घटनाएं रोकने की मांग- राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं।

बांग्लादेश में जैसे ही शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ, उसी के साथ आश्चर्यजनक ढंग से दंगे प्रारंभ हो गए। वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों की हत्याएं, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं और बच्चों पर अमानवीय अत्याचार जैसी घटनाएं सुनियोजित तरीके से की जा रही है। बांग्लादेश में हो रही इन क्रूरतापूर्ण घटनाओं से पूरे विश्व का हिंदू समाज ही नहीं वरन शांति और सौहार्द की कामना करने वाले मानव मात्र का हृदय विचलित है। वहां की पुलिस, सेना एवं नई बनी सरकार भी इन मामलों में मौन है। इसी से आहत होकर झालावाड़ जिले के सर्वहिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इन घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग।

बड़ी संख्या में लोग शामिल -

सर्व हिन्दू समाज की ओर से आयोजित प्रदर्शन में अकलेरा,बकानी, मनोहरथाना, झालरापाटन, रायपुर, पिड़ावा, डग समेत जिलेभर के कस्बों व गांवों से लोग घटना के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। संतों के उदबोधन के बाद जुलूस के साथ बीच-बीच में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते गए। देखते ही देखते एक भव्य जन समूह हाथ में तख्तियां एवं भगवा ध्वज पताकाएं लहराते हुए शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से रैली के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचा। जहां राष्ट्रपति के नाम पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।

अवैध तरीके से घुसपैठ करने पर लगे रोक-

ज्ञापन में ये भी बताया कि भारत में कई जगह बांग्लादेशी लोग घुसपैठ करके अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें भी चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हिन्दू समाज की सुरक्षा से कोई समझौता ना हो सके। शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा बाजार-

शुक्रवार को घटना के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बांग्लादेश में हो रही घटना से व्यापारियों व आमजन में काफी रोष व्याप्त है।

संत सहित जिलेभर के लोग हुए शामिल-

इस अवसर पर महंत पवनदास महाराज भीलवाडी,संत ओम दास महाराज सेमल खेड़ी, संत चेतन दास,महंत हंसपुरी महाराज सहित कई संत व जिलेभर से महिलाएं-पुरूष शामिल हुए।

अधर्म की तरफ जो खड़ा उसे मरना पड़ता है-

महंत पवनदास ने कहा कि हिन्दूओं को जगाने के लिए संत आगे आएं है। अधर्म की तरफ जो भी खड़ा होता है उसे एक दिन मरना पड़ता है। अधर्म हमेशा हानि करता है। ये इतना बड़ा आयोजन आज हिन्दूओं को जगाने के लिए व प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किया गया है। बांग्लादेश में जो हो रहा है वो गलत है।

शहर से अवैध मांस की दुकानें हटाने की मांग-

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में दिए ज्ञापन के साथ ही दूसरा ज्ञापन शहर की समस्या को लेकर सर्वहिन्दू समाज द्वारा दिया गया। ज्ञापन में बताया कि झालावाड़ नगर में विभिन्न मन्दिरों व धार्मिक स्थानों के समीप तथा बाजार व रियायशी इलाको में अनेक अवैध मांस की दुकाने खुले में संचालित हो रही है, जबकि कानूनन रूप से मन्दिर अथवा धार्मिक स्थानों के समीप इस तरह का कारोबार नहीं किया जा सकता है। दुकानों पर होने वाले हिंसक कार्य,जानवरों के शव जो कि खुले आम लटकाए जा रहे है,जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएंं आहत हो रही है। इन्हे हटाकर शहर से दूर लगाने की मांग की।

मंदिर के बाहर से हटेगा अवैध निर्माण -

शहर के प्रमुख मंदिर जिनकी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो रखा है को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही कर हटाने की मंाग की गई। जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया की दुर्गपुरा रोड पर मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के बाहर अवैध अतिक्रमण हो रहा है, जिसे हटाने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने जल्द अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग