
Student Vaccination...झालावाड़ में 10 जनवरी तक 90 छात्र-छात्राओं को लगाएंगे सुरक्षा टीका
झालावाड़ । Student Vaccination...सोमवार से विद्यालयों में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष की आयु वाले विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत झालावाड़ में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना के निर्देशन में राजकीय एवं निजी विद्यालयों में पढ़ रहे Student Vaccination विद्यार्थियों को को.वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऑल्ड ब्लॉक तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपखाना में टीकाकरण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान कहा कि जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत 15 से 18 आयु वर्ष तक के करीब 90 हजार विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक टीके लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोविड.19 से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाईन जारी की गई है। जिला कलक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए अनवाश्यक भीड़ भाड़ से दूर रहने, मास्क पहनने, बार.बार साबुन से हाथ धोने एवं सैनेटाइज करने की अपील की है।
टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया
वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऑल्ड ब्लॉक में Student Vaccination कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को चॉकलेट्स तथा कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार.प्रसार के लिए पतंगें वितरित की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान चिकित्सा दल के साथ उपस्थित रहे।
16600 स्कूली बच्चों को टीका लगाया
झालावाड़. जिले में सोमवार को 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान किसी बच्चों को कोई परेशानी नहीं हुई। जिले में 16600 स्कूली बच्चों को कोरोना टीका लगाया गया। जिले में 477 स्कूलों में टीका लगाया गया। किसी बच्चे में किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नजर नहीं आए।
Published on:
03 Jan 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
