29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व राजमाता की पार्थिव देह पहुंची, आज होगा अंतिम संस्कार

पार्थिव देह पृथ्वी विलास पैलेस से सुबह पौने नौ बजे गढ़ परिसर में लाई जाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
The mortal remains of the former Rajmata reached, the last rites will

पूर्व राजमाता की पार्थिव देह पहुंची, आज होगा अंतिम संस्कार

झालावाड़। झालावाड़ की पूर्व राजमाता स्वरुपा कुमारी की पार्थिव देह मंगलवार शाम यहां पृथ्वी विलास पहुंची। उनका लम्बी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया था। उनके दोनों पुत्र चन्द्रजीत सिंह व अपराजीत सिंह एम्बुलेंस से पार्थिव देह लेकर झालावाड़ पहुंचे। उनका बुधवार को अंतिम संस्कार होगा।
जानकारी के अनुसार पूर्व राजमाता की पार्थिव देह पृथ्वी विलास पैलेस से सुबह पौने नौ बजे गढ़ परिसर में लाई जाई जाएगी। यहां एक घंटे तक लोग अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद अंतिम यात्रा मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, मामा भांजा चौराहा होते हुए गांवडी तालाब के पास स्थित क्षार बाग पहुंचेगी, यहां अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में कई पूर्व राजघरानों और परिवारों के सदस्य, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन शामिल होंगे। राजमाता के निधन के बाद बुधवार को होने वाले पूर्व नरेश हरिश्चंद की जयंती के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए है। राजमाता स्वरुपा कुमारी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल रियासत के नरेश कर्नल मानबेन्द्र शाह की पुत्री थी। उनका 19 अप्रेल 1968 में झालावाड़ के पूर्व नरेश इन्द्रजीतसिंह से विवाह हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग