22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… लो अब Vasundhara Raje पुत्र सांसद Dushyant Singh के दफ्तर-घर पर ही हो गई चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) के पुत्र व झालावाड़ बारां लोक सभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ( Dushyant Singh ) के झालावाड़ में सिटी फोर लेन के किनारे आवासन मंडल स्थित कार्यालय व आवास पर रविवार देर रात ताले टूट गए व चोरी हो गई। घटना की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने पुलिस में दर्ज करवाई।

2 min read
Google source verification
Theft in Vasundhara Raje son Dushyant Singh home and office

झालावाड़।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र व झालावाड़ बारां लोक सभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह के झालावाड़ में सिटी फोर लेन के किनारे आवासन मंडल स्थित कार्यालय व आवास पर रविवार देर रात ताले टूट गए व चोरी हो गई। घटना की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने पुलिस में दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस अनुंसधान में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सांसद कार्यालय पर नियुक्त कर्मचारी विमल सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब कार्यालय पहुंचा तो मुख्य द्वार पर तो ताला लगा था लेकिन उसके अंदर जाली के गेट व कार्यालय में प्रवेश वाले किवाड़ का ताला टूटा हुआ नजर आया। इस पर उसने इसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष को दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात चोर निकट में स्थित खाली पड़़े एक भवन की चारदीवारी फांद कर अंदर घुसा। इसके बाद दो दरवाजों के ताले तोड़ कर अंदर गया व डायनिंग हाल में लगी टीवी सेट की बड़ी एलईडी चोरी कर ले गया।

चोर ने बेडरुम में लगा टीवी सेट भी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सका। यह सारी घटना व समय सीसीवीटी केमरे में कैद हो गई। चारदीवारी फांदते एक युवक रात करीब 11 बजे कैमरे में कैद हुआ व करीब 15 मिनट में चोरी कर वापस लौट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

चोरों के हौसले बुलंद
झालावाड़ में चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं। चोरों के गैंग की सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी तीन दिन पहले ही पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट का षड्यंत्र रचते 5 आरोपियों को गिरफ्त में लिया था। इन बदमाशों की गेन को मेगा हाइवे पर कंवल्दा रोड तिराहे पर बने सरकारी खण्डहर भवन से गिरफ्तार किया गया था। बदमाशों के पास से 12 बोर का लोडेड देशी कट्टा मय 3 कारतूस, चाकू, धारदार हथियार, हॉकी और कार बरामद किये गए थे।

वहीं पुलिस ने दो दिन पहले ही एक चोर को गिरफ्त में लिया था जो मंदिरों को अपना निशाना बनाया करता था। सदर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोपित को गिरफ्तार करते हुए इसके पास से चुराया सामान बरामद किया था। यही नहीं इनसे पहले भी चोरों की गैंग कई वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। इनमें से कई बड़ी वारदातों को खोलना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।