हे भगवान... जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा
संक्रमण फैलने का भय, जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान

झालावाड़. शहर के मेडिकल कॉलेज जाने वाले रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूर्व में यहां एक कचरा पात्र रखा हुआ था। लेकिन गत दिनों इस कचरा पात्र को हटाने के बाद अब रोड पर ही लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। इसके चलते रोड से निकलने वाले लोगों को मुंह पर हाथ एवं कपड़ा लगाकर निकलना पड़ रहा है। यहां लोगों ने पुराने गद्दे एवं पॉलीथिन समेत घर का कचरा डाल रखा है। कचरा पात्र के अभाव में यह गंदगी खुले में पड़ी हुई है। ऐसे में दिनभर इस रोड से मरीजों एवं परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। इससे संक्रमण का अंदेशा भी बना हुआ है। यहां सफाई का पूरा प्रबंध रोजाना किया जाना चाहिए। वहीं कचरा पात्र की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि खुले में गंदगी नजर नहीं आए।
read also : केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख से अधिक कीमत का डोडा चूरा बरामद
हर बार की परेशानी
मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर इस तरह की गंदगी कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी यहां गंदगी का अंबार लगा रहता था। लेकिन इस बार कचरा पात्र हटाने के बाद यह गंदगी खुले में फैल रही है। ऐसे में यहां दुर्गंध भी बनी हुई है। वहीं पैदल निकलने वाले मेडिकल कॉलेज एवं एसआरजी चिकित्सालय जाने वाले कई लोग जांचों के लिए इस मार्ग से अस्पताल में जाते है। ऐसे में संक्रमण का भय भी बना हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Jhalawar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज