scriptहे भगवान… जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा | too much garbage on medical collage main gate | Patrika News

हे भगवान… जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा

locationझालावाड़Published: Feb 21, 2021 10:35:44 pm

Submitted by:

mukesh gour

संक्रमण फैलने का भय, जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान

हे भगवान... जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा

हे भगवान… जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा,हे भगवान… जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा,हे भगवान… जब मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर ही गंदगी का अंबार, शहर का क्या आलम होगा

झालावाड़. शहर के मेडिकल कॉलेज जाने वाले रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूर्व में यहां एक कचरा पात्र रखा हुआ था। लेकिन गत दिनों इस कचरा पात्र को हटाने के बाद अब रोड पर ही लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। इसके चलते रोड से निकलने वाले लोगों को मुंह पर हाथ एवं कपड़ा लगाकर निकलना पड़ रहा है। यहां लोगों ने पुराने गद्दे एवं पॉलीथिन समेत घर का कचरा डाल रखा है। कचरा पात्र के अभाव में यह गंदगी खुले में पड़ी हुई है। ऐसे में दिनभर इस रोड से मरीजों एवं परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। इससे संक्रमण का अंदेशा भी बना हुआ है। यहां सफाई का पूरा प्रबंध रोजाना किया जाना चाहिए। वहीं कचरा पात्र की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि खुले में गंदगी नजर नहीं आए।
read also : केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख से अधिक कीमत का डोडा चूरा बरामद
हर बार की परेशानी
मेडिकल कॉलेज के मुहाने पर इस तरह की गंदगी कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी यहां गंदगी का अंबार लगा रहता था। लेकिन इस बार कचरा पात्र हटाने के बाद यह गंदगी खुले में फैल रही है। ऐसे में यहां दुर्गंध भी बनी हुई है। वहीं पैदल निकलने वाले मेडिकल कॉलेज एवं एसआरजी चिकित्सालय जाने वाले कई लोग जांचों के लिए इस मार्ग से अस्पताल में जाते है। ऐसे में संक्रमण का भय भी बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो