
ट्रांसफार्मर हांफे : लगाए कूलर
.जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। रविवार को भी सूर्य ने सुबह से अपना रौद्र रूप दिखाया। आग उगलती सूरज की तेज किरणों के चलते दिनभर भीषण गर्मी रही। भीषण गर्मी के चलते इंसानों के साथ ही बिजली उपकरण भी हांफ उठे हैं। जिले में भवानीमंडी, पिड़ावा के जीएसएस में तेज गर्मी के चलते आग लग चुकी है। ऐसे में अब विद्युत विभाग ने भी भीषण आग से जीएसएस को बचाने के जतन करना शुरू कर दिया है। विभाग ने जीएसएस पर कूलर लगाने के निर्देश दिए है। फिलहाल खंडिया व झालरापाटन जीएसएस पर कूलर लगाए जाएंगे। वहीं भीषण गर्मी में विद्युत की अधिक खपत होने से कई जगह वोल्टेज भी कम हो गया है। ऐसे में ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में पानी डलवाया जा रहा है
जिले में भीषण गर्मी में पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पारा 46-47 तक पहुंचने के बाद केबलें जल जाती है। इससे बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आती है। शनिवार रात को शहर में मास्टर कॉलोनी, बस स्टैंड, पंचमुखी बालाजी सहित कई क्षेत्रों में रात को करीब चार बार आधा से पौने घंटे तक लाइट ने ट्रिपिंग की। ऐसे में भीषण गर्मी में लोग खासे परेशान नजर आए। लोग गर्मी से परेशान होकर घरों की छतों पर राहत पाते नजर आए।
इन दिनों भीषण गर्मी के चलते एसी, कूलर,पंखे ज्यादा चल रहे हैं। ऐसे में शहर में 2 मेगावाट का लोड अधिक बढ़ गया है। शहर में सामान्यतया 12 मेगावाट की जरुरत होती है, वहां इन दिनों 14 मेगावाट की खपत हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरों में अधिक लोड आ रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इसबार 20 फीसदी उपभोग बढ़ गया है।
शहर में बिजली की समस्या का समाधान के लिए विद्युत विभाग ने खंडिया पावर हाउस पर 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके नंबर 9414042737 व 07432-230030 है। जिस पर कोई भी उपभोक्ता कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
जिले में भीषण गर्मी में विद्युत खपत ज्यादा हो रही है। कई जगह वोल्टेज डाउन हो रहा है। ऐसे में विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में टैंकरों से पानी डलवा रहा है। ताकि वोल्टेज कम नहीं हो।
गर्मी अधिक होने से परेशानी तो है, लेकिन अभी तीन दिन से कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। लोड अधिक होने से कई जगह केबलें जल रही है। इससे ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही है। लेकिन जरुरत पडऩे पर बिजली काटी जा सकती है। लोगों से हमारी अपील है कि घर में बिजली की जितनी जरुरत हो उतना ही काम में लेंवे, अनावश्यक, पंखा, कूलर, एसी, बल्ब व अन्य उपकरण नहीं चलाएं।
Updated on:
27 May 2024 11:27 am
Published on:
27 May 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
